
Kanpur News: नगर आयुक्त के निर्देशानुसार नगर निगम की टीम ने केडीए की संपत्तियों का सील किया है। चस्पा नोटिस में लिखा गया है कि बिना आज्ञा सील खोलने पर नियमानुसार दंडनीय कार्रवाई की जाएगी।कानपुर में नगर निगम जोन-चार की राजस्व टीम ने नोटिस देने के बावजूद गृहकर जमा न करने पर केडीए की संपत्तियों को सील कर दिया है। इसके तहत केडीए के म्यूजिकल फाउंटेन व रेस्टोरेंट को सील किया गया है। इस पर 40 लाख रुपये गृहकर बकाया है।
वहीं, केडीए की अशोक नगर स्थित संपत्ति पर 21,83, 999 का कर बकाया है। इसके मद्देजनर नगर निगम अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अनुसार भवन सील कर दिया गया है। चस्पा नोटिस में लिखा गया है कि बिना आज्ञा सील खोलने पर नियमानुसार दंडनीय कार्रवाई की जाएगी।