
Varanasi News : नैनी की वरिष्ठ जेल अधीक्षक वाराणसी जेल की डिप्टी जेलर और जेल अधीक्षक के मामले की जांच करेंगी। उनके साथ तीन सदस्यीय कमेटी सात दिन में डीजी जेल को रिपोर्ट सौंपेगी।वाराणसी जिला जेल चौकाघाट की डिप्टी जेलर मीना कन्नौजिया और जेल अधीक्षक आचार्य उमेश सिंह के मामले की जांच शुरू हो गई है। नैनी की वरिष्ठ जेल अधीक्षक अमिता दुबे समेत तीन सदस्यीय कमेटी सात दिन के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट डीजी कारागार वीपी रामाशास्त्री को सौंपेगी।
वहीं, इस प्रकरण की आंच शासन तक पहुंची है। फिलहाल मामले की जांच कमेटी ने शुरू कर दी है। दोनों के अलग-अलग बयान भी लिए जाएंगे। जेल में मातहतों के भी बयान दर्ज किए जा सकते हैं।चौकाघाट जिला जेल के अधीक्षक उमेश सिंह पर भ्रष्टाचार समेत उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली डिप्टी जेलर मीना कन्नौजिया का डीआईजी जेल की संस्तुति पर नैनी जिला जेल के लिए रविवार को ही तबादला कर दिया गया।सोशल मीडिया पर मीना कन्नौजिया के वीडियो और ट्रांसफर लेटर खूब वायरल हुए। विभिन्न राजनीतिक दलों ने महिला वर्ग को लेकर भाजपा सरकार पर तंज भी कसा।