
मोरीगांव (असम)। भाजपा विधायक रमकांत देउरी की पोती के कथित अपहरण मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित को मोरीगांव से गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मोरीगांव सदर थाना में पीड़िता के परिजन ने कुछ लोगों ने युवती का जबरन अपहरण करने की एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद जांच के दाैरान गुवाहाटी सिटी पुलिस और गोलाघाट पुलिस के सहयोग से पीड़िता को बरामद की लिया था। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया था, जिनमें एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की भी शामिल थी। हालांकि, किशोर न्यायालय ने आराेपित लड़की काे जमानत दे दी।पुलिस ने अन्य तीन आरोपित भभाजीत मेधी, फिजुलत रहमान और अभिनाश ठाकुरिया रहमान को हिरासत में रखा गया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि इस मामले के कथित मुख्य साजिशकर्ता अरमानुर रहमान को सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। अरमानुर रहमान का पिता फिजुलत रहमान पहले से ही पुलिस हिरासत में है।