
लखनऊ में शॉर्ट सर्किट से दुकानों में आग लग गई। पांच दुकानों का सामान जल गया। कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों की मदद से दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया।राजधानी लखनऊ में मंगलवार की सुबह कई दुकानों में आग लग गई। लपटें देख आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। दकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।घटना अलीगंज क्षेत्र के पुराने हनुमान मंदिर के पास की है। यहं दुकान में आग लगने के बाद एक के बाद एक पांच दुकानें चपेट में आ गईं। उनका सामान जल गया। आग लगने की वजह बताई शॉर्ट सर्किट जा रही है। दुकानों के पीछे ट्रांसफार्मर रखा हुआ था। इसमें सिलाई की दुकान जूते चप्पल और ईद पर सेवई की भी दुकान लगी हुई थी। उनका भी सामान जल गया।