
उत्तर प्रदेश के झांसी में पुलिस की गाड़ी और एक्सयूवी कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में कम से कम आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। कस्बा नाराहट-गौना के पास हाइवे पुलिस की गाड़ी और एक्सयूवी कार की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें नाराहट थाने के लगभग आधा दर्जन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जाम लग गया। इस दौरान पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई।