
लाटघाट। रौनापार थाने की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर सुरौली महुला बॉर्डर पर घेरे बंदी कर 24 संरक्षित पशुओं को लेकर जा रहे ट्रक को पकड़ लिया। वहीं, मौके का फायदा उठाते हुए एक ट्रक चालक भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने पशुओं को पकड़ कर आश्रय स्थल भेजवा दिया। पुलिस आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। रौनापार थाने की पुलिस को सोमवार सुबह सात बजे सूचना मिली थी कि ट्रक में लदे पशुओं को ले जाया जा रहा है। पुलिस ने आजमगढ़ मऊ बॉर्डर पर घेराबंदी की और एक ट्रक को पकड़ ली, जबकि दूसरा ट्रक भागने में सफल रहा। पकड़े गए ट्रक में दो दर्जन संरक्षित पशु थे। ट्रक में सात पशु मरे थे और छह पशु गंभीर रूप से घायल थे। पुलिस ने सभी पशुओं को हरैया विकासखंड के पिहार आश्रय स्थल भिजवा दिया। घायल पशुओं को पशु चिकित्सक उपचार कर रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने कोई जानकारी देने से मना कर दिया।