
छात्र लगा रहे थे झाडू वीडियो हुआ वायरल। सरकारी स्कूल का वीडियो आया सामने। गुरू जी घूम रहे हैं और बच्चे झाड़ू लगा रहे हैं। मामले को लेकर सवाल खड़े हो गए। आलम ये रहा कि जब सफाई करने वाले नहीं मिले तो शिक्षक ने अपने विद्यार्थियों से ही झाडू लगवा दी। खुद घूमते रहे और सफाई होती रही।सरकारी स्कूल के छात्र पढ़ाई की जगह सड़क पर झाडू लगा रहे हैं। अच्छा तो तब होता जब शिक्षक भी सफाई अभियान चला रहे होते लेकिन गुरू जी घूम रहे थे और छात्रों ने हाथ में स्वच्छता की झाडू थाम रखी थी। जब गुरू जी से पूछा गया तो इन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सफाई करते है और छात्र करेंगे तो क्या हो जाएगा।लेकिन ये भूल गए कि जब अभियान चलता है तो सभी उसका हिस्सा होते हैं लेकिन यहां गुरू जी स्वयं की जगह छात्रों से ही स्वच्छता की उम्मीद कर रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। छानवे ब्लाक के कामापुर भौंवहरा प्राथमिक विद्यालय का मामला है।