
अलीगढ़ स्थित थाना क्वार्सी क्षेत्र के रामघनत्व रोड स्थित पंडित दीनदयाल अस्पताल के सामने वाली गली में शनिवार देर शाम कर सुबह कुछ लोगों ने भाजपा जिला महामंत्री शिवनारायण शर्मा के बेटे के साथ मारपीट कर दी। आरोप है कि हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला बोलकर घायल कर दिया।
मोहल्ले की एक युवती को एक युवक द्वारा पिछले कई महीनो से परेशान करने का मामला बताया जा रहा है। इसी मामले में दोनों पक्ष बातचीत कर रहे थे। बातचीत के दौरान आरोपी पक्ष के लोगों ने मारपीट कर डाली। भाजपा के जिला महामंत्री शिवनारायण शर्मा पंडित दीनदयाल अस्पताल के सामने वाली गली में रहते हैं। इनका बेटा योगांक शर्मा गाजियाबाद से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। होली पर घर आया हुआ था। मोहल्ले का ही एक युवक जो जयपुर से इंजीनियरिंग कर रहा है वह योगांक का मित्र है।
शनिवार को उसने योगांक को बताया कि एक युवक पिछले 6 महीने से उसकी बहन को लगातार परेशान कर रहा है। इस पर दोनों ने मिलकर परेशान करने वाले युवक की सोशल मीडिया पर आईडी तलाश कर ली और उसका नंबर भी पता कर लिया। दोपहर के वक्त परेशान करने वाला युवक योगांक के दोस्त से मिलने के लिए आया। जहां बातचीत के दौरान बहस हो जाने पर युवक ने दोस्त संग मारपीट कर दी और भाग गया।
मारपीट करने वाले आईएमटी रोड पर रहने वाले आरोपी युवक के भाई के बारे में जानकारी कर उन्होंने इसकी शिकायत उसके बड़े भाई से फोन पर की। आरोप है कि देर शाम 8:00 बजे आरोपी युवक का बड़ा भाई 8-10 लोगों को दो गाड़ियों से लेकर पहुंच गया। जहां बातचीत के दौरान उन्होंने योगांक के साथ मारपीट कर दी। किसी धारदार हथियार से उसके सिर पर भी हमला कर दिया। जिससे योगांक घायल हो गया और अचेत हो गया। इस बीच आरोपी शोर पर लोगों को आता देख सुनकर गाड़ी लेकर भाग गए।
भाजपा नेता ने बेटे को उपचार के लिए पंडित दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है। घटना की जानकारी होने पर देर रात सांसद सतीश कुमार गौतम जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह उर्फ लाला समेत तमाम भाजपा नेता हाल-चाल जानने के लिए पहुंच गए। इधर, सीओ सिविल लाइंस अभय कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है। जिनसे देर रात पूछताछ जारी है। भाजपा जिला महामंत्री शिवनारायण शर्मा ने बताया कि इस मामले में वे थाने में रविवार सुबह तहरीर देंगे। पहले बेटे का इलाज करा रहे हैं।