
आईपीएल की तर्ज पर अमेठी-प्रतापगढ़ मार्ग के मिसरौली रेलवे स्टेशन के सामने मैदान में एमपीएल सीजन वन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कुल 16 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन चार लीग मैच खेले गए।पहला मैच महाकाल इलेवन व रामगढ़ इलेवन टीम के बीच खेला गया, जिसमें रामगढ़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए महाकाल इलेवन की टीम ने 144 रन बनाए, जिसमें शकील अहमद ने 72 रन बनाए। जवाब में उतरी रामगढ़ टीम मात्र 91 रन बनाकर सिमट गई। 54 रन से महाकाल इलेवन ने यह मैच जीत लिया। दूसरा मैच अमित सुमित प्लाईवुड व परमहंस क्रिकेट क्लब टीकर टीम के बीच खेला गया, जिसमें अमित सुमित ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 101 रन बनाए। जवाब में उतरी परमहंस क्रिकेट क्लब टीम 77 रन ही बना सकी। अमित सुमित ने 25 रनों से मैच जीत लिया।
तीसरा मैच राहुल कंस्ट्रक्शन व मां कालिका इंटरप्राइजेज टीम के बीच खेला गया, जिसमें राहुल कंस्ट्रक्शन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 69 रन बनाए। जवाब में उतरी कालिका इंटरप्राइजेज टीम मात्र 58 रन ही बना सकी। चौथा मैच सनी इलेवन व परमहंस क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया, जिसमें टॉस जीत कर सनी इलेवन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
अंपायर की भूमिका प्रभाकर उपाध्याय व विवेक सिंह ने निभाई। प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी आदित्य उपाध्याय ने बताया कि यह मैच ऑनलाइन भी देखा जा सकता है। इस मौके पर रामतीरथ पांडेय, बृजेश मिश्र, सौरभ सिंह, आदित्य, आनंद सिंह, आलोक सिंह, राजकुमार मौर्य, चंचल तिवारी, डिंपू सिंह, आशुतोष मिश्र, अनुपम श्रीवास्तव, नितिन, सुधाकर और अभिनव उपाध्याय मौजूद रहे।