
यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन से पहले 107 उप प्रधान परीक्षकों और 1028 परीक्षकों को प्रशिक्षण मंगलवार को दिया जाएगा। इसके बाद 19 मार्च से दो केंद्रों पर मूल्यांकन किया जाएगा।मूल्यांकन के लिए इस बार रणवीर इंटर कॉलेज अमेठी और श्री रणंजय इंटर कॉलेज गौरीगंज को केंद्र बनाया गया है। रणवीर इंटर कॉलेज अमेठी में राजेश सिंह को और श्री रणंजय इंटर कॉलेज गौरीगंज में डॉ. सुनील शुक्ल को मूल्यांकन केंद्र का उपनियंत्रक बनाया गया है। मूल्यांकन में 107 उप प्रधान परीक्षक और 1028 परीक्षकों को लगाया गया है। मंगलवार को उप प्रधान परीक्षक व परीक्षकों का प्रशिक्षण उनसे संबंधित मूल्यांकन केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में डीआईओएस कार्यालय से ड्यूटी में लगे शिक्षकों को पूर्व में ही सूचना दी गई है।
बता दें कि मूल्यांकन केंद्र अमेठी में 49 उप प्रधान परीक्षक और 449 परीक्षकों की तैनाती की गई है, जबकि गौरीगंज में 58 उप प्रधान परीक्षकों और 579 परीक्षकों को लगाया गया है। डीएम निशा अनंत ने दोनों मूल्यांकन केंद्र के लिए एक-एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट और एक पर्यवेक्षक तैनात किया है। स्टैटिक मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी जीआईसी के प्रधानाचार्य व पर्यवेक्षक के रूप में जीआईसी के वरिष्ठ प्रधानाचार्य को दी गई है। उप नियंत्रकों का प्रशिक्षण 16 मार्च को वाराणसी में आयोजित किया गया है। इसके अलावा उप प्रधान परीक्षक और परीक्षकों का प्रशिक्षण 18 मार्च को आयोजित किया जाएगा।। इसके लिए 17 मार्च को उप प्रधान परीक्षक और परीक्षकों को जॉइन करना होगा। प्रशिक्षण के बाद 19 मार्च से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सुबह 10 से शाम पांच बजे तक किया जाएगा।