Amethi News: मेले में 2493 मरीजों का उपचार…

जिले की सभी 30 पीएचसी पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 2493 मरीजों का परीक्षण कर इलाज किया गया। वहीं, 18 गंभीर मरीजों को सीएचसी रेफर किया गया। साथ ही 38 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए।मेले के दौरान चिकित्सकों ने फाइलेरिया, बुखार आदि से बचने को लेकर लोगों को जागरूक किया।

जिले की सभी 30 पीएचसी पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 2493 मरीजों का परीक्षण कर इलाज किया गया। वहीं, 18 गंभीर मरीजों को सीएचसी रेफर किया गया। साथ ही 38 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए।मेले के दौरान चिकित्सकों ने फाइलेरिया, बुखार आदि से बचने को लेकर लोगों को जागरूक किया।

ब्लॉक भादर क्षेत्र स्थित रामगंज पीएचसी पर प्रभारी डॉ. आशुतोष पांडेय की मौजूदगी में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। मेला ड्यूटी में लगे फार्मासिस्ट विनोद सिंह, एलटी संजय कुमार, एएनएम मंजू तिवारी, स्टॉफ नर्स रेखा यादव, वार्ड बॉय संजय व अनुज मौजूद मिले। दोपहर 01:15 बजे तक करीब 47 मरीज पहुंचे थे।इस दौरान मेले में पहुंचे संसारीपुर गांव निवासी मनोज कुमार ने बताया कि साहब… बुखार, खांसी व कमर दर्द से परेशानी है। चलने व उठने-बैठने में समस्या हो रही है। दवा खाने के बाद थोड़ा बहुत आराम मिलता है। उसके बाद फिर वही स्थिति हो जाती है। इसके बाद चिकित्सक ने जांच कराते हुए दवाइयां दीं।

 

असरवन गांव निवासी प्रीती ने कहा कि उनका बेटा रीतेश दस्त व बुखार से परेशान है। चिकित्सक ने जांच कराते हुए दवाइयां दीं। चिकित्सक ने सलाह देते हुए कहा कि उबालकर पानी पिलाएं। संतुलित हल्का भोजन करें। खानपान पर विशेष ध्यान दें। असरवन गांव निवासी मालती ने बताया कि वह बीपी व दांत दर्द की समस्या से परेशान हैं।बाहर से दवाइंया लीं, लेकिन आराम नहीं मिला। दवा खाने के बाद थोड़ा बहुत आराम मिलता है, उसके बाद फिर वही स्थिति हो जाती है। चिकित्सक ने जांच करते हुए दवा दी। खानापुर गांव निवासी रामकुमार ने बताया कि पेट दर्द से वह परेशान हैं, चिकित्सक ने जांच कर दवाइयां दी हैं।चिकित्सक ने बताया कि मेले में मौसम के कारण जुकाम, खासी व बुखार से पीड़ित मरीज ज्यादा आ रहे हैं। इसके साथ ही सभी पीएचसी पर मौजूद चिकित्सकों ने फाइलेरिया, बुखार आदि से बचने को लेकर लोगों को जागरूक किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button