“शराब के नशे में स्कूल में घुसा गुंडा, क्लास में घुसकर टीचरों को पीटा”

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. मेरठ के सरकारी स्कूल में शराबी गुंडा आतंक मचाते हुआ दिखा. शराबी ,कपड़े उतारकर छात्राओं की क्लास में घुसा और शिक्षकों से मारपीट करने लगा. साथ ही जमकर उत्पात मचाने लगा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. शराबी ने क्लास में पढ़ रही छात्राओं को जबरन स्कूल से भगा था.

जानकारी के मुताबिक शराबी गुंडा शिक्षकों के सामने कपड़े उतारकर मेज पर बैठ गया और जान से मारने की धमकी देने लगा. साथ ही स्कूल भी बंद करवा दिया. ऐसे में सहायक अध्यापकों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. घटना रोहटा थाने के जिटौला प्राइमरी पाठशाला की है.

शराब के नशे में शिक्षक ने की छात्रों की पिटाई

ओडिशा के बरगढ़ जिले के झरबंध ब्लॉक स्थित ठाकुरडिया गांव में शिक्षक ने शराब के नशे में 16 छात्रों की बेरहमी से पिटाई कर दी. यह घटना डभा पंचायत के एक स्कूल की थी. आरोपी शिक्षक नशे की हालत में स्कूल पहुंचा और डंडे से छात्रों को पीटने लगा. इस दौरान छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं अभिभावकों में नशे में छात्रों की पिटाई पर आक्रोश व्यक्त किया था.

नशे में धुत होकर पहुंचे स्कूल

मध्यप्रदेश में हाल ही में एक शिक्षक नशे में धुत होकर स्कूल पहुंच गया था. प्रदेश के बदनावर तहसील के ग्राम जलोद के सरकारी स्कूल में एक शिक्षक कनसिंह डावर शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे.इस दौरान शिक्षक ने गालियां दीं. साथ ही क्लास में उत्पात भी मचाया. उनकी इस हरकत से छात्र-छात्राएं इतने डर गए कि वे पढ़ाई छोड़कर स्कूल से भाग खड़े हुए. उनकी स्थिति इतनी खराब थी कि वे क्लास में ही जमीन पर गिर पड़े.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button