
देश भर में होली की तैयारियां जोरों पर हैं. ऐसे में बिहार में होली को लेकर बवाल मचा हुआ है. दरअसल, दरभंगा के मेयर ने होली के दौरान दो घंटे का ब्रेक लेने की बात कही थी. पूरा विवाद इसी बयान से जुड़ा है. अब उनके इस तरह के बयान को सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाला बताया गया है. अब इस बयान पर वार-पलटवार का सिलसिला जारी है. इस बयान के जवाब में कहा गया है कि राज्य में कानून का राज है और त्योहारों के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.