बहन की शादी में ऋषभ पंत ने गाया ये गाना, धोनी ने पत्नी के साथ गाकर लूटी महफिल, रैना के तो क्या कहने

बहन की शादी में भाई गाना ना गाए, ऐसा कैसे हो सकता है. ऋषभ पंत ने इस खुशी के मौके पर खूब गाया. लड़की के भाई के साथ धोनी ने भी पत्नी के साथ ताल से ताल मिलाए. और, जब थाला गाएं तो चिना थाला कैसे पीछे रहें. रैना तो गाने का शौक भी रखते हैं. तो उन्होंने भी गजब गाया.धोनी, कैप्टन कूल हैं, ये बस सिक्के का एक पहलू है. उनका दूसरा साइड ये है कि वो मस्ती के मालिक भी है. वो नाचते हैं, गाते हैं. क्रिकेट से परे भी हर पल को पूरा जीना जानते हैं. ऋषभ पंत की बहन की शादी में धोनी का यही वाला रूप देखने को मिला. पहले उनके डांस के वीडियो वायरल हुए और अब धोनी सिंगर बनकर छाए हैं. धोनी ने शादी में अपनी पत्नी साक्षी के साथ गाना गाया. उन्होंने लड़की के भाई यानी ऋषभ पंत के साथ ताल से ताल मिलाया. अब जब ‘थाला’ गा रहे हों तो ‘चिना थाला’ यानी सुरेश रैना कैसे पीछे रह सकते थे. लिहाजा, उन्होंने भी सुरों के बाण चलाकर जबरदस्त समां बांधा.

बहन की शादी में भाई गाना ना गाए, ऐसा कैसे हो सकता है. ऋषभ पंत ने इस खुशी के मौके पर खूब गाया. लड़की के भाई के साथ धोनी ने भी पत्नी के साथ ताल से ताल मिलाए. और, जब थाला गाएं तो चिना थाला कैसे पीछे रहें. रैना तो गाने का शौक भी रखते हैं. तो उन्होंने भी गजब गाया.धोनी, कैप्टन कूल हैं, ये बस सिक्के का एक पहलू है. उनका दूसरा साइड ये है कि वो मस्ती के मालिक भी है. वो नाचते हैं, गाते हैं. क्रिकेट से परे भी हर पल को पूरा जीना जानते हैं. ऋषभ पंत की बहन की शादी में धोनी का यही वाला रूप देखने को मिला. पहले उनके डांस के वीडियो वायरल हुए और अब धोनी सिंगर बनकर छाए हैं. धोनी ने शादी में अपनी पत्नी साक्षी के साथ गाना गाया. उन्होंने लड़की के भाई यानी ऋषभ पंत के साथ ताल से ताल मिलाया. अब जब ‘थाला’ गा रहे हों तो ‘चिना थाला’ यानी सुरेश रैना कैसे पीछे रह सकते थे. लिहाजा, उन्होंने भी सुरों के बाण चलाकर जबरदस्त समां बांधा.

लड़की के भाई ऋषभ पंत ने गाया ये गाना
ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी मसूरी में हुई. इस शादी में क्रिकेट जगत की हस्तियों में धोनी, रैना, पृथ्वी शॉ जैसे नामचीन चेहरे पहुंचे. शादी में धोनी, रैना से गाना गवाने की जिम्मेदारी सिंगर हार्डी संधू ने निभाई. हालांकि, उन्होंने इस सिलसिले की शुरुआत पहले लड़की के भाई से ही की. लड़की के भाई यानी ऋषभ पंत ने ‘तू जाने ना’ गाना गाया.

धोनी ने पत्नी के साथ मिलाए ताल से ताल
इसी मौके से एक और वीडियो वायरल हुआ, जो कि धोनी और उनकी पत्नी का क्लोज अप था. इस वीडियो में साफ दिख रहा था कि दोनों पति-पत्नी किस मस्ती के साथ ना सिर्फ ‘तू जाने ना’ गाने को गा रहे हैं बल्कि लड़की के भाई के साथ ताल से ताल भी मिला रहे हैं.

‘चं मेरे या मेरे या’… गाकर रैना ने जमाया रंगदा

लड़की के भाई और थाला के बाद चिना थाला के नाम से मशहूर सुरेश रैना के गाने की भी बारी आई. और, उन्होंने हार्डी संधू के साथ ‘चंदा मेरे या मेरे या’ गाने को गाकर शादी में समां बांधने का काम किया.ऋषभ पंत की बहन की शादी से गाने के इन वीडियो के सामने आने से पहले धोनी-रैना के डांस के वीडियो भी जबरदस्त वायरल हुए थे. बहरहाल, इस शादी के बाद धोनी का सारा फोकस अब IPL पर होगा, जिसका 22 मार्च से आगाज होने जा रहा है. धोनी इस बार भी बतौर खिलाड़ी CSK की जर्सी में नजर आएंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button