
जॉन अब्राहम एक बार फिर से गंभीर टॉपिक पर फिल्म ला रहे हैं. नाम है ‘द डिप्लोमैट’. इस फिल्म में वो राजनयिक जितेंद्र पाल सिंह (जेपी सिंह) का किरदार निभा रहे हैं, जिनके प्रयासों से 2017 में पाकिस्तान में फंसी एक लड़की को भारत वापस लाया जा सका था. इस बीच फिल्म के प्रमोशन के दौरान जॉन ने रूस-यूक्रेन जंग और डोनाल्ड ट्रंप पर बात की है.आमतौर पर देखा जाता है कि बॉलीवुड के सितारे राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर बात करने से बचते हैं, लेकिन जॉन अब्राहम इससे बिल्कुल उलट हैं. अलग-अलग मुद्दों पर फिल्म बनाने वाले जॉन अब्राहम अक्सर देश-दुनिया के तमाम बड़े मुद्दों पर बातें करते दिख जाते हैं. अब अपनी फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ के प्रमोशन के दौरान दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने रूस-यूक्रेन जंग, इस जंग में भारत के स्टैंड और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में खुलकर बात की है.
जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ 14 मार्च यानी होली के दिन रिलीज हो रही है. इस फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में जॉन अब्राहम ने एक टीवी न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया है, जिसमें कई मुद्दों पर दिल खोल कर बात की है. उन्होंने कहा, “इजराइल, हमास, हूती, हिज्बुल्लाह…जो वहां पर हो रहा है..यूक्रेन..और जो ट्रंप हर रोज ऐलान कर रहा है. इन सब चीज़ों पर मैं, हर रोज़ सुबह में न्यूज देखता हूं. हर चैनल देखता हूं.” उन्होंने कहा कि वो हर चैनल देखते हैं, जिससे हर पक्ष पता चलता है.
जॉन ने भारत के स्टैंड की तारीफ की
दुनिया में भारत की स्थिती पर हुए सवाल पर जॉन अब्राहम ने कहा, “एक चीज से मैं बहुत सहमत हूं..जब ये रशिया-यूक्रेन का वॉर हुआ था, मैंने अपने दिल के अंदर सोचा, यार रशिया का हाथ मत छोड़ना..रशिया का हाथ मत छोड़ना..रशिया का हाथ मत छोड़ना..मेरे अंदर वो था और इंडिया ने हाथ पकड़ कर रखा. अगर आप इतिहास देखोगे, रशिया 30 साल से वही कह रहा है कि नेटो प्लीज मत आओ, प्लीज मत आओ. कोई नहीं सुन रहा था. आज हम लोगों ने जो फैसला लिया, वो सही फैसला लिया, इसलिए भारत सरकार को सलाम है.”