
चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भी BCCI के नए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में रोहित-विराट का डिमोशन होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि, कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिनका बंपर फायदा होने की पूरी उम्मीद है. टीम इंडिया के खिलाड़ियों का नया सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट आने वाला है, जिसके तहत अगले एक साल के लिए उनका BCCI से करार होगा. नए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में कई सारे उलटफेर देखने को मिल सकते हैं. 5 खिलाड़ियों का सीधे-सीधे बाहर होना तो लगभग तय दिख रहा है. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भी नए करार में रोहित-विराट का डिमोशन होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है. BCCI का अभी जो सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट है उसमें ग्रेड ए प्लस में 4 खिलाड़ी- रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा- हैं.
रोहित-विराट-जडेजा का होगा डिमोशन!
ग्रेड ए प्लस में उन खिलाड़ियों को जगह मिलती है, जो तीनों फॉर्मेट में टीम के स्टार चेहरे होते हैं. ग्रेड ए प्लस के खिलाड़ियों को BCCI से सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं. लेकिन, चूंकि अब रोहित, विराट और जडेजा ने एक-एक फॉर्मेट को छोड़ दिया है तो उस हिसाब से इन तीनों खिलाड़ियों का ग्रे़ड ए प्लस से बाहर होना तय माना जा रहा है. नए करार मे ये ग्रेड ए का हिस्सा बनेंगे या ग्रेड बी का, वो पूरी तरह से BCCI के पाले में है.
अश्विन के अलावा ये 4 खिलाड़ी होंगे नए करार से बाहर!
BCCI के मौजूदा सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में ग्रेड ए में कुल 6 खिलाड़ी हैं, जिनमें आर. अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या का नाम है. इस ग्रेड के खिला़ड़ियों को BCCI से हर साल 5 करोड़ रुपये मिलते हैं. लेकिन, अब जो नया करार आएगा उसमें रिटायरमेंट ले चुके अश्विन बाहर हो सकते हैं. वहीं सिराज का डिमोशन होता दिख सकता है. यानी वो ग्रेड ए से ग्रेड बी में आ सकते हैं.