Shrey Ghoshal Birthday: मां संगीत प्रेमी, पिता और पति इंजीनियर, 6 नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली श्रेया घोषाल की फैमिली के बारे में जानें

चार बार अपने गानों के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं श्रेया घोषाल ने अपने करियर में 20 से अधिक भाषाओं में गाने गाए हैं. अपने गानों से दर्शकों का मनोरंजन करने वाली श्रेया अपनी निजी जिंदगी का बारे में बात नहीं करतीं. श्रेया के जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं इस मशहूर सिंगर के फैमिली में कौन-कौन हैं. बॉलीवुड की मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल आज यानी 12 मार्च को अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं. 29 साल पहले, 1996 में सिंगिंग रियलिटी शो ‘सारेगामा’ के चिल्ड्रन स्पेशल में 12 साल की श्रेया बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुई थीं. अपने संगीत से उन्होंने सभी का दिल जीतते हुए इस शो की ट्रॉफी अपने नाम कर दी. श्रेया का जन्म बंगाल में मुर्शिदाबाद के बरहामपुर में हुआ था. लेकिन उनके जन्म के बाद पूरा परिवार कुछ सालों के लिए राजस्थान के कोटा स्थित रावतभाटा में शिफ्ट हो गया और राजस्थान में कुछ साल बिताने के बाद श्रेया अपने परिवार के साथ मुंबई आ गईं. भले ही श्रेया के परिवार में कई लोगों ने संगीत की ट्रेनिंग ली है. लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने वाली श्रेया अपने परिवार की पहली सिंगर थीं. अब श्रेया घोषाल के छोटे भाई सौम्यदीप घोषाल भी एक सफल म्यूजिशियन हैं.

चार बार अपने गानों के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं श्रेया घोषाल ने अपने करियर में 20 से अधिक भाषाओं में गाने गाए हैं. अपने गानों से दर्शकों का मनोरंजन करने वाली श्रेया अपनी निजी जिंदगी का बारे में बात नहीं करतीं. श्रेया के जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं इस मशहूर सिंगर के फैमिली में कौन-कौन हैं. बॉलीवुड की मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल आज यानी 12 मार्च को अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं. 29 साल पहले, 1996 में सिंगिंग रियलिटी शो ‘सारेगामा’ के चिल्ड्रन स्पेशल में 12 साल की श्रेया बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुई थीं. अपने संगीत से उन्होंने सभी का दिल जीतते हुए इस शो की ट्रॉफी अपने नाम कर दी. श्रेया का जन्म बंगाल में मुर्शिदाबाद के बरहामपुर में हुआ था. लेकिन उनके जन्म के बाद पूरा परिवार कुछ सालों के लिए राजस्थान के कोटा स्थित रावतभाटा में शिफ्ट हो गया और राजस्थान में कुछ साल बिताने के बाद श्रेया अपने परिवार के साथ मुंबई आ गईं. भले ही श्रेया के परिवार में कई लोगों ने संगीत की ट्रेनिंग ली है. लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने वाली श्रेया अपने परिवार की पहली सिंगर थीं. अब श्रेया घोषाल के छोटे भाई सौम्यदीप घोषाल भी एक सफल म्यूजिशियन हैं.

श्रेया घोषाल की मां शर्मिष्ठा घोषाल को संगीत बहुत पसंद था. उन्हें गाने गुनगुनाने की आदत थी, वो तानपुरा भी बजाती थीं. अपनी मां को गाते हुए देख श्रेया भी म्यूजिक की तरफ आकर्षित हुईं. श्रेया के पापा बिस्वजीत घोषाल वैसे तो इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे. लेकिन उन्हें भी संगीत सुनने का बेहद शौक था. श्रेया के शुरुआती दिनों में उनकी मां रिहर्सल में उनकी मदद करती थीं और वो खुद तानपुरा पर श्रेया का साथ देती थीं, शुरुआत में मां-बेटी ज्यादातर बंगाली गाने गाते थे.

बचपन के दोस्त से की शादी
श्रेया को सिंगर बनाना उनके पेरेंट्स का सपना था. अपनी बेटी के बारे में बात करते हुए श्रेया के पापा ने कहा था कि जन्म से ही श्रेया में कुछ ऐसी क्वालिटीज़ थीं, जिन्हे देख उन्हें यकीन हो गया था कि वो सिंगर ही बनेंगी. वो अक्सर सुर में ही रोती थीं. एक तरफ वो एक प्रोफेशनल सिंगर हैं, लेकिन उनका दिल आज भी एक बच्चे की तरह प्यारा है. 4 साल की उम्र में संगीत की साधना शुरू करने वाली श्रेया ने अपने बचपन के दोस्त शिलादित्य मुखोपाध्याय के साथ शादी करने का फैसला लिया. 10 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने साल 2015 में शादी की और साल 2021 में श्रेया ने अपने बेटे देवयान को जन्म दिया.

पति और बेटे के साथ शानदार अपार्टमेंट में रहती हैं श्रेया
श्रेया के पति शिलादित्य मुखोपाध्याय उनके पापा की तरह इंजीनियर हैं. शादी के बाद अपने पति के साथ श्रेया मुंबई के सांताक्रुज स्थित शानदार अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गई हैं, तो उनके माता-पिता उनके भाई सौम्यदीप के साथ रहते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button