सद्गुरु ने सरदार पटेल से की अमित शाह की तुलना, तारीफ में पढ़े कसीदे..

ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने में अमित शाह का प्रयास सराहनीय है. उन्होंने कुछ मायनों में वही किया है जो उस समय सरदार पटेल ने किया था. सद्गुरु ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति लगभग सामान्य हो गई है और आतंकवाद के खतरे से प्रभावी ढंग से निपटा जा रहा है. कोयंबटूर में शिवरात्रि समारोह के दौरान सद्गुरु ने कहा कि हर सरकार में मंत्री होते हैं लेकिन आजादी के बाद एक मंत्री ऐसा था जो गृह मंत्री भी था. उसके बिना, देश एकजुट नहीं होता. आप जानते हैं कि मैं किसकी बात कर रहा हूं. पटेल ने उस समय देश को एकजुट करने के लिए जो किया वह आजादी के बाद सबसे महत्वपूर्ण कार्यों में से एक था अन्यथा हम इस मामले में एक देश नहीं होते.

कोयंबटूर – ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने में अमित शाह का प्रयास सराहनीय है. उन्होंने कुछ मायनों में वही किया है जो उस समय सरदार पटेल ने किया था. सद्गुरु ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति लगभग सामान्य हो गई है और आतंकवाद के खतरे से प्रभावी ढंग से निपटा जा रहा है. कोयंबटूर में शिवरात्रि समारोह के दौरान सद्गुरु ने कहा कि हर सरकार में मंत्री होते हैं लेकिन आजादी के बाद एक मंत्री ऐसा था जो गृह मंत्री भी था. उसके बिना, देश एकजुट नहीं होता. आप जानते हैं कि मैं किसकी बात कर रहा हूं. पटेल ने उस समय देश को एकजुट करने के लिए जो किया वह आजादी के बाद सबसे महत्वपूर्ण कार्यों में से एक था अन्यथा हम इस मामले में एक देश नहीं होते.

ये भी पढ़ें..Odisha News :ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित प्रसिद्ध लिंगराज मंदिर में हुआ हादसा..

अमित शाह ने वही किया जो सरदार पटेल ने किया था- सद्गुरु

अमित शाह ने वही किया जो सरदार पटेल ने किया था...सद्गुरु ने गृह मंत्री की  तारीफ में पढ़े कसीदे | Sadhguru lauds Amit Shah during Shivratri  celebrations Sardar Patel Isha Foundation
सद्गुरु ने कहा कि हमारे वर्तमान गृह मंत्री ने कुछ मायनों में वही किया है जो सरदार पटेल ने उस समय देश को एकजुट करके किया था. इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने और पिछले 10 साल में आतंकवादी घटनाओं पर जिस तरह से लगाम लगाया जा रहा है उसका भी जिक्र किया. उन्होंने सुरक्षा बलों के प्रयासों की सराहना की और गृह मंत्री के प्रयासों की भी सराहना की.

ये भी पढ़ें..जिसे आप अपनी ‘लाडकी बहन’ कहते हैं, उसे सिर्फ 1500 रुपये देकर क्या आपने उसकी इज्जत खरीद ली?…संजय राउत

अमित शाह ने एक महान मिशन लिया है और इसे कर रहे हैं- सद्गुरु

Sadhguru | TV9 Bharatvarsh
ईशा फाउंडेशन में शिवरात्रि समारोह के दौरान सद्गुरु ने कहा कि उन्हें कश्मीर में गोल्फ खेलने के लिए आमंत्रित किया जा रहा था और यह बेहतर कानून व्यवस्था की स्थिति का संकेत था. उन्होंने कहा कि बहुत से लोग मुझे गोल्फ खेलने के लिए कश्मीर बुलाते हैं. अमित शाह ने एक महान मिशन लिया है और इसे कर रहे हैं. हमें स्वीकार करना चाहिए कि टीम का नेतृत्व कौन करता है. इसके अलावा सद्गुरु ने शिवरात्रि के महत्व पर भी प्रकाश डाला. दरअसल, महाशिवरात्रि के मौके पर सद्गुरु ने कोयंबटूर में अपने ईशा योग सेंटर में 12 घंटे का कार्यक्रम आयोजित किया था. इस दौरान बड़ी संख्या में शिव भक्त जुटे थे..

ये भी पढ़ें..Delhi Assembly : सरकार में आते ही BJP ने तानाशाही की सारी हदें पार कर दीं-आतिशी..

Back to top button