
मध्य प्रदेश के बजट को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संपूर्ण विकास वाला बताया है. बजट में गरीबी इंडेक्स में सुधार, आजीविका के स्रोतों का विकास, युवाओं के समग्र सामाजिक उत्थान, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आत्मनिर्भरता, किसानों की आर्थिक मजबूती और नारी सशक्तिकरण पर फोकस किया गया है.मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने कार्यकाल का दूसरा बजट लेकर आए हैं. उन्होंने राज्य सरकार के बजट को समग्र विकास वाला बताया है. उन्होंने कहा कि इसमें समाज के हर वर्ग के हित का विशेष ख्याल रखा गया है. सीएम यादव ने कहा- कि हम अपने विकास के संकल्प को यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन के साथ आगे बढ़ा रहे हैं. बजट को दोगुना करने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं.
सीएम यादव ने कहा कि इस बजट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी और प्रभावकारी सूत्र GYAN से परिपूर्ण बनाया गया है. इसमें गरीब कल्याण के प्रयास शामिल हैं. युवाओं के लिए अनंत संभावनाएं हैं. अन्नदाताओं के लिए राहतों और सुविधाओं का समावेश भी है. आधी आबादी यानि महिलाओं के लिए भी इस बजट में खुशियां समाहित हैं.
मध्य प्रदेश बजट की कुछ प्रमुख बिंदुएं:-
गरीबी का सूचकांक कम करने के मकसद से गरीबी इंडेक्स में सुधार. आजीविका सुदृढ़ीकरण और विद्यमान संगठनों में सशक्तिकरण.
युवाओं के समग्र सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए सभी 54 विभागों से योजनाएं.
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, क्षमता वर्धन के लिए उद्यमिता प्रशिक्षण.
स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाकर उनकी ऊर्जा का देश और प्रदेश हित में उपयोग करने के लिए युवा शक्ति मिशन.
कृषि को लाभदायक व्यवसाय बनाकर किसानों की आर्थिक मजबूती.
आधुनिक तकनीकी साधनों का उपयोग, किसान कल्याण योजना, उपज का समर्थन मूल्य और बोनस, बिजली खर्च बचत के लिए सोलर पंप, सिंचाई क्षमता बढ़ोतरी, दुग्ध उत्पाद से कमाई, मत्स्य पालन में सुविधाएं.
नारी सशक्तिकरण के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, आर्थिक विकास एवं सुरक्षा, सरकारी योजनाओं की आसान पहुंच.
आर्थिक स्वावलंबन के लिए एकीकृत प्रयास.