
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेस्ला की कार खरीदी है. इस कार की कीमत 90 हजार डॉलर है. ट्रंप की ये शॉपिंग ग्लोबल चर्चा का विषय बन गई है. इसकी चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि टेस्ला को इसकी वजह से 26 बिलियन डॉलर से ज्यादा का फायदा हो चुका है. आइए इसके बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दोस्त और दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है. अब जब अमेरिका में ही एलन मस्क की टेस्ला पर मुसीबत आई तो ट्रंप एक दम से सामने आ गए. वास्तव में जिस तरह से एलन मस्क ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन में रह कर सरकारी नौकरियों में कटौती कर रहे हैं और सरकारी खर्च को कम करने में जुटे हुए हैं. उसका विरोध पूरे अमेरिका में हो रहा है. अमेरिकी कर्मचारियों के यूनियंस और विरोधी पार्टी की ओर से एस्म की ईवी कंपनी टेस्ला के बॉयकॉट का ऐलान कर दिया है. यूनियन के मेंबर्स टेस्ला के शोरूम में बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसकी वजह से टेस्ला की सेल्स पर असर देखने को मिल रहा है.
ट्रंप ने इस मुसीबत को समझकर मस्क की मदद को आगे आए हैं. उन्होंने 90 हजार डॉलर की टेस्ला कार खरीदकर अमेरिकी लोगों को संदेश देने की कोशिश की है कि टेस्ला के मालिक एलन मस्क अमेरिकी लोगों के लिए बेहतरीन काम कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें टेस्ला के विरोध को नजरअंदाज करना चाहिए और टेस्ला कारों को खरीदना चाहिए. खास बात तो ये है कि ट्रंप की ओर से जब से 90 हजार डॉलर खर्च किए हैं, तब से टेस्ला के वारे-न्यारे हो गए और एक झटके में 26 बिलियन डॉलर से ज्यादा यानी 2.30 लाख करोड़ रुपए का फायदा हो गया. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर टेस्ला को ये फायदा किस तरह से हुआ है.
टेस्ला के शेयरों में इजाफा
ट्रंप की ओर से टेस्ला की कार खरीदने के बाद टेस्ला के शेयरों में इजाफा देखने को मिला. आंकड़ों के अनुसार टेस्ला के शेयरों में करीब 4 फीसदी की तेजी देखने को मिली. नैस्डैक के आंकड़ों के अनुसार टेस्ला के शेयर 3.79 फीसदी यानी 8.43 डॉलर की तेजी के साथ 230.58 डॉलर पर बंद हुआ. वैसे कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 237.06 डॉलर पर भी पहुंच गया. ताज्जुब की बात तो ये है कि बीते 5 कारोबारी सत्रो में टेस्ला के शेयरों में 15 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है.
जबकि बीते एक महीने में 31 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा चुकी है. मौजूदा साल में ईवी कंपनी के शेयर 39 फीसी से ज्यादा टूट चुके हैं. खास बात तो ये है कि ट्रंप के शपथ लेने के बाद से कंपनी के शेयर में करीब 46 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. ट्रंप के शपथ से पहले यानी 17 जनवरी को कंपनी का शेयर 426.50 डॉलर पर देखने को मिले थे. 18 दिसंबर को कंपनी का शेयर 488.54 डॉलर के साथ लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया था. तब से अब तक कंपनी का शेयर करीब 53 फीसदी नीचे आ चुका है.
26 अरब डॉलर का फायदा
खास बात तो ये है कि टेस्ला के शेयरों में इजाफे की वजह से कंपनी के मार्केट कैप में 26 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. आइए इसे आंकड़ों से समझाने का प्रयास करते हैं. सोमवार को टेस्ला के शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी और कंपनी का शेयर 222.15 डॉलर पर बंद हुआ था और कंपनी का मार्केट कैप 696.10 अरब डॉलर पर आ गया था. जबकि मंगलवार को कंपनी के शेयर में करीब 4 फीसदी की तेजी देखने को मिली.
उसके बाद कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 722.52 अरब डॉलर पर आ चुका था. जिसकी वजह से कंपनी के मार्केट कैप को सोमवार के मुकाबले में 26.42 अरब डॉलर का फायदा हुआ. इसका मतलब है कि ट्रंप ने टेस्ला पर 90 हजार रुपए खर्च कर 26.42 डॉलर का फायदा करा दिया. वैसे 18 दिसंबर को कंपनी का शेयर जब अपने पीक पर था, कंपनी वैल्यूएशन 1.53 ट्रिलियन डॉलर देखने को मिली थी. यही कारण हैं कि कंपनी की वैल्यूएशन अभी भी अपने पीक से 808.31 अरब डॉलर कम है.
मस्क की दौलत में भी बढ़ोतरी
टेस्ला की वैल्यूएशन बढ़ने के साथ दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी की नेटवर्थ में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. आंकड़ों के अनुसार टेस्ला के मालिक एलन मस्क की नेटवर्थ में 6.03 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. जिसके बाद उनकी कुल दौलत 307 अरब डॉलर हो गई है. वैसे मौजूदा साल में उनकी कुल नेटवर्थ में 126 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. साथ ही अपने पीक से एलन मस्क की नेटचर्थ 179 अरब डॉलर कम हो चुकी है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में एलक कुल दौलत में और तेजी देखने को मिल सकती है.