
उत्तर प्रदेश के संभल में होली के मद्देनजर प्रशासन ने बड़ा फैसला किया है. एसपी श्रीश चंद ने कहा कि संभल में होली के दिन जुलूस मार्ग पर मौजूद 10 मस्जिदों को ढक दिया जाएगा. इनमें शाही जामा मस्जिद भी शामिल है. संभल के एसपी ने कहा कि होली के दिन जुलूस की तैयारियां की जा रही हैं. जुलूस मार्ग पर पड़ने वाली दस मस्जिदों को ढका जाएगा.
उन्होंने कहा कि शाही जामा मस्जिद का पिछला भाग जहां से जुलूस निकलेगा उसे ढका जाएगा. दो जुलूस निकलेंगे. पहला जुलूस सुबह आठ बजे से 11 और दूसरा 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक निकलेगा. उन्होंने कहा कि नमाज के समय को लेकर जो विवाद है, तो नमाज जुलूस से पहले होगी या बाद में, जुलूस के दौरान नहीं. बाहरी लोगों को शाही जामा मस्जिद में नमाज की इजाजत नहीं होगी.
संभल में रखी गई पीस मीटिंग
संभल कोतवाली में आज होली वाले दिन निकलने वाले जुलूस को लेकर दोनों समुदाय से जुड़े लोगों की एक पीस मीटिंग रखी गई. इस पीस मीटिंग में तय हुआ कि जुलूस मार्ग पर पड़ने वाली दस मस्जिदों को ढका जाएगा. वहां जुमे की नमाज या तो जुलूस गुजरने से पहले होगी या फिर बाद में. पीस मीटिंग में आपसी सहमति बनी.
UP पुलिस ने जारी किया निर्देश
होली से पहले यूपी पुलिस ने निर्देश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि त्योहारों के दौरान कोई नई परंपरा शुरू न होने दी जाए. सभी त्यौहार परंपरागत तरीके से मनाए जाएं. असामाजिक तत्वों की पहले से पहचान कर उनके खिलाफ प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई की जाए. पिछले वर्षों में होली से जुड़े विवादों और मामलों की समीक्षा कर उसके अनुसार प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई की जाए.
संभल एक सच्चाई है- CM योगी
संभल को लेकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम में कहा कि संभल एक सच्चाई है. मैं योगी हूं और हर संप्रदाय और धर्म का सम्मान करता हूं. लेकिन कोई जबरन किसी जगह पर कब्जा करे और किसी की आस्था को खत्म करे, यह स्वीकार्य नहीं है. संभल में 68 तीर्थस्थल थे और हम अब तक केवल 18 ही खोज पाए हैं. संभल में 56 साल बाद शिव मंदिर में जलाभिषेक किया गया.