होली पर तिरपाल का हिजाब पहनकर निकलने की यूपी मंत्री रघुराज सिंह की विवादित सलाह..

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और राज्यमंत्री रघुराज सिंह ने होली और नमाजियों को लेकर विवादित बयान दिया है. अलीगढ़ के रघुराज सिंह ने कहा है कि होली पर सफेद टोपी वाले घर से बाहर तिरपाल का हिजाब पहनकर निकलें. उन्होंने कहा कि रमजान के दौरान जुमे की नमाज और होली त्योहार एकसाथ पढ़ रहे हैं.उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में होली खेलने और राम मंदिर बनवाने को लेकर भी बयान दिया. मंत्री ने कहा कि AMU में राम मंदिर बनवाने के लिए पूरी संपत्ति लगा दूंगा. पहली ईंट मैं रखूंगा.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और राज्यमंत्री रघुराज सिंह ने होली और नमाजियों को लेकर विवादित बयान दिया है. अलीगढ़ के रघुराज सिंह ने कहा है कि होली पर सफेद टोपी वाले घर से बाहर तिरपाल का हिजाब पहनकर निकलें. उन्होंने कहा कि रमजान के दौरान जुमे की नमाज और होली त्योहार एकसाथ पढ़ रहे हैं.उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में होली खेलने और राम मंदिर बनवाने को लेकर भी बयान दिया. मंत्री ने कहा कि AMU में राम मंदिर बनवाने के लिए पूरी संपत्ति लगा दूंगा. पहली ईंट मैं रखूंगा.

AMU में मचा है हंगामा
देशभर में होली इस साल 14 मार्च को मनाई जाएगी. दिन शुक्रवार होगा. इसी दिन जुमे की नमाज पढ़ी जाएगी. रघुराज सिंह ने इसी को लेकर बयान दिया है. वहीं, AMU की बात करें तो वहां होली खेलने को लेकर हंगामा मचा हुआ है.हिंदू छात्रों ने एनआरएससी हॉल में होली मिलन समारोह मनाने की अनुमति मांगी थी, जिसे मंजूरी मिल गई है. 13 और 14 मार्च को एएमयू का कोई भी छात्र हॉल में आकर होली खेल सकता है. AMU प्रशासन ने पूर्व में अनुमति देने से इंकार किया था इंकार. कहा था नई परंपरा नहीं शुरू होने देंगे. बाद में एएमयू प्रशासन ने कहा कोई कहीं भी होली खेल सकता है.

अनुज चौधरी के बयान पर भी विवाद
इससे पहले यूपी पुलिस के अधिकारी अनुज चौधरी ने होली और रमजान को लेकर बयान दिया था. जिसपर काफी विवाद भी हुआ. संभल के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनुज चौधरी ने कहा था कि होली एक ऐसा त्योहार है जो साल में एक बार आता है, जबकि जुमे की नमाज साल में 52 बार होती है. सीओ चौधरी ने कहा था कि अगर किसी को होली के रंगों से असहजता महसूस होती है, तो उन्हें उस दिन घर के अंदर ही रहना चाहिए, जो लोग बाहर निकलते हैं, उन्हें व्यापक सोच रखनी चाहिए, क्योंकि त्योहार एक साथ मिलकर मनाए जाने चाहिए.उनके इस बयान पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, जिन अधिकारियों को होली और ईद के गले मिलने में एकरूपता देखनी चाहिए अगर वो ही नकारात्मक बात करेंगे तो भेदकारी भारतीय जनता पार्टी के राज में सौहार्द की रक्षा कैसे होगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button