राजस्थान के राज्यपाल का बयान- बलात्कारियों के लिए जेल या फांसी नहीं, तो फिर क्या किया जाए?

भारत में निर्भया दिल्ली रेप, कोलकाता डॉक्टर रेप और मर्डर केस जैसे जघन्य आपराधिक मामलों के सामने आने के बाद भी रेप की घटनाओं में कमी नहीं देखी जा रही है. ऐसे में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि रेप करने वालों को नपुंसक बना दिया जाना चाहिए.ऐसा करना इसलिए जरूरी है ताकि दूसरे लोग इस तरह के अपराध करने से बचें. भरतपुर में जिला बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में बागडे मौजूद रहे. उन्होंने संबोधन के दौरान कहा कि महाराष्ट्र में एक नगर पंचायत है. वहां बहुत सारे कुत्ते थे और उनकी संख्या बढ़ती जा रही थी, इसलिए उनकी संख्या कम करने के लिए बधियाकरण किया गया.

भारत में निर्भया दिल्ली रेप, कोलकाता डॉक्टर रेप और मर्डर केस जैसे जघन्य आपराधिक मामलों के सामने आने के बाद भी रेप की घटनाओं में कमी नहीं देखी जा रही है. ऐसे में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि रेप करने वालों को नपुंसक बना दिया जाना चाहिए.ऐसा करना इसलिए जरूरी है ताकि दूसरे लोग इस तरह के अपराध करने से बचें. भरतपुर में जिला बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में बागडे मौजूद रहे. उन्होंने संबोधन के दौरान कहा कि महाराष्ट्र में एक नगर पंचायत है. वहां बहुत सारे कुत्ते थे और उनकी संख्या बढ़ती जा रही थी, इसलिए उनकी संख्या कम करने के लिए बधियाकरण किया गया.

उन्होंने कहा कि रेप करने वालों के खिलाफ भी इसी तरह के कदम उठाए जाने चाहिए. उन्हें नपुंसक बना कर छोड़ दो. उन्हें ऐसे ही जीना होगा और जब दूसरे उन्हें देखेंगे, तो उन्हें याद आएगा कि उस शख्स ने रेप किया था. राज्यपाल ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि रेप करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की जरूरत है.

इनपर लगाम लगाना जरूरी है
उन्होंने चेतावनी भी दी. राज्यपाल ने कहा कि अगर ऐसे अपराधियों पर लगाम लगाना बेहद जरूरी है. अगर इनपर लगाम नहीं लगाई गई तो वे समाज के लिए खतरा बने रहेंगे. उन्होंने वीडियों की भी कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि जो पीड़िता की मदद करने के बजाय महिलाओं के उत्पीड़न या ऐसी ही किसी घटना का वीडियो बनाते हैं. उन्हें शर्म आनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि जब तक हम अपनी सोच को नहीं बदलेंगे, विचारों में बदलाव नहीं लाएंगे तब तक रेप जैसी घटनाएं नहीं रुकेंगी. उन्होंने लोगों से आगे आकर पीड़िताओं की मदद करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि इन सभी मामलों में तुरंत न्याय दिलाया जाना चाहिए.

रेप की घटनाओं में इस तरह की प्रक्रियाओं पर किस तरह से जोर किया जाए उन्होंने वकीलों से आग्रह किया कि वे आम लोगों को समय पर और आसानी से न्याय दिलाने के लिए अपने ज्ञान और स्किल का सही तरीके से इस्तेमाल करें. राज्यपाल ने सभी को जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के लिए इस तरह की घटनाओं से सबक की भी जरूरत है.

……………………………………..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button