
Holi 2025 : होली के दिन सभी एक दूसरे को रंग लगाते हैं. वहीं कुछ रंग पक्का होते हैं. जिनका रंग आसानी से स्किन से नहीं जाता है. ऐसे में इन्हें हल्का करने के लिए घर पर मौजूद कुछ चीजों का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगा सकते हैं.होली का त्योहार हर कोई उत्साह के साथ मनाता है. लोग एक दूसरे को रंग लगाते हैं. गुलाब, कई तरह के रंगों से रंगीन हुए नजर आते हैं. लेकिन होली के बाद इन रंगों को छुड़ाना मुश्किल हो जाता है. वहीं कई रंग तो पक्के होते हैं जिन्हें निकाल पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. बहुत कोशिशें करने के बाद भी होली के ये रंग आसानी से नहीं जाते हैं.इन जिद्दी रंगों को अपनी स्किन से हटाने के लिए घर पर मौजूद कई चीजों का उपयोग किया जा सकता है. कुछ नेचुरल चीजें इन रंगों को हटाने में मदद कर सकती हैं. आप उन चीजों को मिलाकर एक सॉफ्ट पेस्ट या फिर उबटन बनाकर भी अपने चेहरे पर लगा सकते हैं. इससे रंग को हल्का करने में मदद मिल सकती है.
चावल का आटा
चावल का आटा एक नेचुरल स्क्रब की तरह काम करता है. इससे डेड स्किन सेल्स को हटाने में भी मदद मिल सकती है. वहीं ये पक्के रंग को हल्का करने में भी फायदेमंद हो सकता है. इसलिए चावल को दरदरा पीस लें और फिर उसमें शहद मिला लें. इसके बाद इस पेस्ट को फेस पैक की तरह चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 10 से 15 मिनट बाद पानी से साफ कर लें.
बेसन
बेसन स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद माना जाता है. ये नेचुरल क्लींजर की तरह काम करता है, साथ ही स्किन को पर निखार लाने में भी मदद करता है. वहीं पक्के रंग को हल्का करने में भी ये फायदेमंद हो सकता है. इसके लिए दूध-हल्दी और बेसन का पेस्ट बनाएं. अब नहाते समय पहले साबुन से रंग उतारने के बाद में इसे लगाकर हल्के हाथों से स्क्रब करें और पानी से इसे साफ कर लें.
कच्ची पपीता और दूध
पपीता और दूध दोनों ही स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं. कच्चे पपीते में एंजाइम पेपेन पाया जाता है, स्किन के डेड सेल्स को हटाने और स्किन में निखार लाने में मदद करता है. ऐसे में कच्चे पपीते को पीसकर उसमें दूध मिलाएं. इसमें मुलतानी मिट्टी और थोड़ा सा बादाम का तेल भी मिला सकते हैं. इसे पेस्ट को चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाएं रखने के बाद फेस वॉश करें. लेकिन ध्यान रखें अगर किसी चीज से एलर्जी है, तो उसे लगाने से बचें. इसके अलावा इस उबटन को ज्यादा तेजी से चेहरे या स्किन पर न रगड़ें क्योंकि इससे स्किन को नुकसान पहुंच सकता है और रेडनेस जैसी समस्या देखने को मिल सकती है. इसलिए पहले पैच टेस्ट जरूर करें. वहीं अगर इन्हें लगाने से खुजली या जलन जैसी समस्या हो रही है तो तुरंत पानी से इसे साफ करें और क्रीम लगाएं.