
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि बांग्लादेश से आए हुए चार घुसपैठियों को भारत में पकड़ा गया है. इन सभी अवैध घुसपैठियों को पड़ोसी देश से निर्वासित किया गया है. इनकी पहचान अब्दुल कबीर, बोधिउर रहमान, मोहम्मद तैयब और अब्दुल कलाम के रूप में की गई है. सोशल मीडिया एक्स पर सीएम ने बताया कि 4 अवैध घुसपैठियों को पकड़ा गया है, ये भारत में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे.
असम पुलिस की मुस्तैदी की वजह से इन सभी को पकड़ा जा सका है. अवैध घुसपैठियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे थे. उन्होंने बताया कि बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया फिर उन्हें सीमा पार वापस भेज दिया गया. टीम का ये शानदार काम है. हालांकि, सीएम ने यह नहीं बताया कि उन्हें कहां पकड़ा गया या किस सीमावर्ती जिले से उन्हें निर्वासित किया गया.
सीएम ने बताया कि पिछले सात महीनों में बांग्लादेश से 305 घुसपैठियों को पकड़ा गया है और उन्हें उनके देश वापस भेजा गया है और राज्य सरकार ‘घुसपैठ मुक्त असम’ के लिए प्रतिबद्ध है. पिछले साल पड़ोसी देश में अशांति शुरू होने के बाद से बीएसएफ ने पूर्वोत्तर में 1,885 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर अपनी चौकसी बढ़ा दी है.
एक अधिकारी ने बताया कि असम पुलिस भी सीमा पर हाई अलर्ट बनाए हुए है ताकि, यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से राज्य में एंट्री न कर सके.
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में पांच बांग्लादेशी
दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग इलाकों से भी 5 बांग्लादेशियों को पकड़ा है. 2 बांग्लादेशियों को पुलिस ने सदर बाजार इलाके से पकड़ा है वहीं, 3 को दूसरे जिलों से गिरफ्तार किया है. ये सभी फर्जी डॉक्यूमेंट बनवाकर भारत में रह रहे थे. ये सभी छोटे-छोटे रोजगार के जरिए भारत में अपना गुजारा कर रहे थे.
फिलहाल, पुलिस उन जगहों की जांच में जुटी है, जहां से इन्होंने फर्जी डॉक्यूमेंट बनवाए थे. साथ ही और किन जगहों पर अवैध बांग्लादेशी रह रहे हैं, वहां की भी जांच जारी है.