“मॉरीशस के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को पीएम मोदी ने गिफ्ट में दीं बनारसी साड़ी, बिहार मखाना और महाकुंभ का जल”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस दौरे पर हैं. मंगलवार को उन्होंने राष्ट्रपति धरम गोखुल और उनकी पत्नी से मुलाकात की. इस दौरान प्रधानमंत्री ने मॉरीशस के राष्ट्रपति को पीतल और तांबे के बर्तन में महाकुंभ का जल भेंट किया. बिहार का मखाना भेंट किया. साथ ही प्रधानमंत्री ने मॉरीशस के राष्ट्रपति की पत्नी को बनारसी साड़ी भेंट की. बनारसी साड़ी सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है, जो अपने बेहतरीन रेशम, ब्रोकेड और मन मोह लेने वाली जरी के काम के लिए जानी जाती है. राष्ट्रपति की पत्नी को पीएम ने जो साड़ी भेंट की उसके साथ गुजरात से आया साडेली बॉक्स भी है. इसमें जड़ाऊ काम किया गया है. इसे कीमती साड़ियों, गहनों या यादगार चीजों को रखने के लिए डिजाइन किया गया है.

बता दें कि पीएम मोदी मंगलवार सुबह दो दिवसीय दौरे पर मॉरीशस पहुंचे. राष्ट्रपति गोखुल से मुलाकात करने से पहले पीएम मोदी ने मॉरीशस के पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने सर शिवसागर रामगुलाम बोटैनिकल गार्डन में पौधरोपण भी किया.

पीएम ने मॉरीशस के संस्थापक सर शिवसागर रामगुलाम, पूर्व राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ की समाधि पर भी पुष्प अर्पित किए. एक पोस्ट में पीएम ने लिखा, प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ सर शिवसागर रामगुलाम बोटैनिकल गार्डन गया. यह बोटैनिकल गार्डन बेहतरीन है. यहां जैव विविधता का जीवंत संग्रह है, जो मॉरीशस की वानस्पतिक विरासत और संरक्षण प्रयासों को दिखाता है.

उन्होंने लिखा, मैं अपने मित्र प्रधानमंत्री डॉ. नवीन रामगुलाम के एक पेड़ मां के नाम अभियान में हिस्सा लेने से अभिभूत हूं. ये प्रकृति, मातृत्व और स्थिरता के प्रति आभार प्रकट करने की पहल है. उनका समर्थन एक हरित एवं बेहतर भविष्य के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता का प्रतीक है.

मॉरीशस में यादगार स्वागत भइल
एक अन्य पोस्ट में पीएम ने लिखा, मॉरीशस में यादगार स्वागत भइल. सबसे खास रहल गहिरा सांस्कृतिक जुड़ाव, जवन गीत- गवई के प्रदर्शन में देखे के मिलल. ई सराहनीय बा कि महान भोजपुरी भाषा मॉरीशस के संस्कृति में आजुओ फलत-फूलत बा और मॉरीशस के संस्कृति में अबहियो जीवंत बा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button