
कर्नाटक सरकार ने पुलिस महकमे की गाड़ियों के लिए बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के मुताबिक, अब राज्य के पुलिस अधिकारी और कर्मचारी अपनी प्राइवेट गाड़ियों पर ‘पुलिस’ नहीं लिखवा पाएंगे. अगर किसी की गाड़ी पर पुलिस लिखा हुआ पाया गया तो कानून का उल्लंघन माना जाएगा और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
कर्नाटक के गृह मंत्री डॉक्टर जी. परमेश्वर ने बताया कि इस फैसले के संबंध में 2022 में एक सरकारी आदेश जारी किया गया था. इसके तहत स्पष्ट रूप से कहा गया था कि कोई भी पुलिसकर्मी अपने निजी वाहन पर पुलिस नहीं लिख सकता. उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग से जुड़े किसी भी व्यक्ति को अपने निजी वाहन पर पुलिस लिखने की अनुमति नहीं है. अगर कोई ऐसा करता है, तो उसे कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.
श्रवणबेलगोला के विधायक बालकृष्ण सीएन ने विधानसभा में इस मुद्दे पर सवाल उठाया था. उन्होंने सरकार से पूछा था कि क्या पुलिसकर्मियों द्वारा अपने निजी वाहनों पर पुलिस लिखवाने की घटनाएं सरकार के संज्ञान में आई हैं? अगर हां, तो इस पर सरकार द्वारा क्या कार्रवाई की जा रही है?
इस पर जी.परमेश्वर ने अपने लिखित जवाब में बताया कि सरकार को इस बारे में जानकारी है. कुछ पुलिस अधिकारी और कर्मचारी अपने निजी वाहनों पर पुलिस लिखवाकर चल रहे हैं. उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ 2022 के सरकार के आदेश के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि आम जनता और पुलिस के बीच किसी तरह का भ्रम न हो और कानून का सही तरीके से पालन किया जा सके. सरकार का यह कदम पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को अनुशासन में रखने के लिए उठाया गया है.