श्रेयस अय्यर इस मामले में बने नंबर 1 भारतीय, चैंपियंस ट्रॉफी में दिया सबसे बड़े सवाल का जवाब..

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में श्रेयस अय्यर ने जो करके दिखाया, उसने व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम के अंदर उनकी जगह को हमेशा के लिए सॉलिड करने का काम किया है. अय्यर अब नंबर 4 पर टीम इंडिया की रीढ़ बन गए हैं. ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा थे, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या भी थे. मगर इन सारे स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी में भारत के चैंपियन बनने की स्क्रिप्ट में श्रेयस अय्यर ने अपना पन्ना जोड़ा. उन्होंने अपने बल्ले से जो किया, उस मामले में वो टूर्नामेंट में नंबर वन बल्लेबाज बने. दुनिया रो-को यानी रोहित-कोहली का दम भरती रही और श्रेयस अय्यर अपनी बैटिंग से चुपचाप भारतीय टीम के सबसे बड़े सवाल का जवाब बनते दिखे. यहां सबसे बड़े सवाल से मतलब टीम इंडिया में नंबर 4 की पोजिशन से है. वनडे फॉर्मेट में इस नंबर पर श्रेयस अय्यर अब भारतीय टीम की रीढ़ बन चुके हैं, ये बात चैंपियंस ट्रॉफी में किए उनके प्रदर्शन से साफ हो चुकी है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में श्रेयस अय्यर ने जो करके दिखाया, उसने व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम के अंदर उनकी जगह को हमेशा के लिए सॉलिड करने का काम किया है. अय्यर अब नंबर 4 पर टीम इंडिया की रीढ़ बन गए हैं.
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा थे, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या भी थे. मगर इन सारे स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी में भारत के चैंपियन बनने की स्क्रिप्ट में श्रेयस अय्यर ने अपना पन्ना जोड़ा. उन्होंने अपने बल्ले से जो किया, उस मामले में वो टूर्नामेंट में नंबर वन बल्लेबाज बने. दुनिया रो-को यानी रोहित-कोहली का दम भरती रही और श्रेयस अय्यर अपनी बैटिंग से चुपचाप भारतीय टीम के सबसे बड़े सवाल का जवाब बनते दिखे. यहां सबसे बड़े सवाल से मतलब टीम इंडिया में नंबर 4 की पोजिशन से है. वनडे फॉर्मेट में इस नंबर पर श्रेयस अय्यर अब भारतीय टीम की रीढ़ बन चुके हैं, ये बात चैंपियंस ट्रॉफी में किए उनके प्रदर्शन से साफ हो चुकी है.

सबसे ज्यादा रन बनाने में श्रेयस अय्यर नंबर 1 भारतीय
श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेले 5 मैचों में 48.60 की औसत से 243 रन जड़े. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 16 चौके लगाए. ये सभी रन श्रेयस अय्यर ने नंबर 4 की पोजिशन पर खेलते हुए बनाए. इस दमदार प्रदर्शन के साथ वो टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. यानी, रनों के मामले में वो चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 में नंबर 1 भारतीय बल्लेबाज रहे.

जब-जब लड़खड़ाई भारतीय पारी, अय्यर ने आकर संभाला- अजय जडेजा
मिडिल ओवरों में भारतीय पारी को चलाने को लेकर श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ हुई. इसमें उनके स्पिन के खिलाफ बल्लेबाजी की काफी सराहना हुई. चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद स्पोर्ट्स सेंटल नाम के यू-ट्यूब चैंनल पर बैठकर अजय जडेजा, वसीम अकरम, निखिल चोपड़ा जैसे दिग्गज क्रिकेटरों ने अय्यर के नाम के कसीदे पढ़े. अजय जडेजा ने कहा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जब भी भारत की पारी लड़खड़ाई श्रेयस अय्यर ने उसे ना सिर्फ बखूबी संभाला बल्कि चलाते भी दिखे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button