
गर्मी के मौसम की शुरुआत अब हो चुकी है. अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो आप गर्मियों के कपड़ों से लेकर फूट वियर और कई चीजों की शॉपिंग के लिए इन मार्केट में जा सकते हैं. यहां आपको रीजनेबल प्राइस और कई वैरायटी में फैशनेबल कपड़े, ज्वेलरी और बैग्स के साथ कई चीजें मिल जाएंगी. अब गर्मी के मौसम में दस्त दे दी है. ऐसे में सबसे बड़ी टेंशन कपड़ों को लेकर होती है. कॉलेज और ऑफिस में फैशनेबल और कंफर्टेबल कपड़े हर कोई पहनना चाहता है, खासकर की लड़कियां. ऐसे में लोग गर्मी के लिए कपड़े, फूट वियर और कई तरह की शॉपिंग करते हैं.
वहीं अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो आप यहां पर कुछ फैमस मार्केट हर मौसम की शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं. अगर आप गर्मियों के लिए कम दाम में कंफर्टेबल और स्टाइलिश कपड़े लेना चाह रहे हैं तो आप दिल्ली के इन मार्केट से शॉपिंग कर सकते हैं. यहां पर कपड़ों से लेकर और बहुत सी चीजें आपको कम दाम और कई वैरायटी में मिल जाएंगी.
सरोजनी नगर मार्केट
दिल्ली की सरोजनी नगर मार्केट में आपको कपड़े, ज्वेलरी, फूट वियर और कई चीजें रीजनेबल प्राइस में मिल जाएगी. यहां पर आपको कपड़े और ज्वेलरी के ट्रेंडिंग डिजाइन भी मिलेंगे. खासकर गर्मियों के लिए टॉप और कुर्ती यहां आपको बहुत वैरायटी में मिलेगी. साथ ही कॉलेज और ऑफिस के लिए बैग्स में मिल जाएंगे. यहां जाने के लिए आप टेक्सी, ऑटो या फिर मेट्रो से जा सकते हैं. सरोजिनी मेट्रो स्टेशन के बाहर निकलते ही मार्केट स्टार्ट हो जाती है.
जनपथ मार्केट
जनपथ मार्केट में ट्रेंडिंग और स्टाइलिश कपड़ों का साथ में फूट वियर भी मिल जाएंगी. यहां आपको 250 से लेकर 700 तक शोर्ट और लॉन्ग कुर्ती, जींस और 800 तक में कोर्ड सेट भी मिल जाएंगे. वहीं आपको यहां पर स्टाइलिश बैग्स की कलेक्शन भी मिल जाएंगी. साथ ही यहां आपको गॉगल्स और ऑक्सीडाइज ज्वेलरी की भी वैरायटी देखने को मिलेगी.
लक्ष्मी नगर मार्केट
रोजाना पहने जाने वाले आउटफिट से लेकर शादी के लिए सूट, साड़ी और ड्रेस भी लक्ष्मी नगर मार्केट में आसानी से मिल जाएगी. यहां पर आपको पर आपको कुर्ती, प्लाजो सेट, बैंगल्स, हर स्टाइल की ज्वेलरी और कई चीजें आप यहां से रीजनेबल प्राइस में खरीद सकते हैं. लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन से ये मार्केट कुछ ही दूरी पर स्थित है.
पालिका बाजार
ट्रेडिंग और फैशनेबल कपड़ों के लिए पालिका बाजार भी बेस्ट रहेगा. यहां पर टी-शर्ट, टॉप, शर्ट, ट्रैक पैंट, ड्रेस, जींस और की तरह की चीजें आसानी से मिल जाएगी. जिसकी कीमत 200 से शुरू होती है. इस मार्केट की खासियत ये है कि यहां आप गर्मी में बिना धूप के एसी मार्केट में शॉपिंग कर सकते हैं. ये मार्केट कनॉट प्लेस में हैं. यहां का नजदीका मेट्रो स्टेशन राजीव चौक है.