
पंजाब के मोगा में शिवसेना शिंदे गुट के जिला अध्यक्ष मंगतराम मंगा को गोली मार दी गई और इस घटना में उनकी मौत हो गई. उन पर खालिस्तानी समर्थकों द्वारा गोली चलाने का आरोप लगाया जा रहा है. इस घटना के बाद पंजाब में राजनीति गर्मा गई गई. इस बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घटना की निंदा करते हुए पंजाब सरकार पर जमकर हमला भी बोला है, साथ ही आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए एकनाथ शिंदे ने घटना पर दुख जाहिर किया. उन्होंने कहा ‘पंजाब राज्य के मोगा क्षेत्र में शिवसेना के हमारे जिलाध्यक्ष मंगतराम मंगा जी की गोली मारकर की गई नृशंस हत्या बेहद दुखदाई है’. शिंदे ने कहा कि पंजाब में खालिस्तानी विचारधारा वाले लोगों द्वारा की गई एक शिवसैनिक की खुलेआम हत्या सूबे की आम आदमी सरकार की जर्जर हो चुकी कानून व्यवस्था को उजागर करती है. उन्होंने कहा ‘पंजाब की आप सरकार का हम तीव्र निषेध करते हैं. हत्या के सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए’.
‘मृतक के परिवार को 10 लाख की आर्थिक मदद’
इसके आगे उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मृतक मंगतराम के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा- कि मंगतराम जी के परिवार के साथ शिवसेना पूरी मजबूती के साथ खड़ी है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा ‘शिवसेना पार्टी की ओर से स्व.मंगतराम जी के परिवार को तत्काल 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का निर्णय मैंने लिया है. हिंदुत्व के प्रति समर्पित शिवसेना पार्टी के कर्मठ जिलाध्यक्ष एवं राष्ट्रभक्त रूप में कार्यरत रहे स्व.मंगतराम जी को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि..!’.
पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
वहीं पुलिस ने शिवसेना नेता मंगतराम की हत्या मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं. आरोपियों की पुलिस के साथ मलोट बस स्टैंड पर मुठभेड़ हुई थी, इस दौरान आरोपियों ने पुलिस पर पांच फायर किए थे. जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने चार फायर किए जिसमें आरोपी जख्मी हो गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीआईए मोगा और सीआईए मलौट ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जॉइंट ऑपरेशन चलाया था.