
इल्तिजा मुफ्ती का कहना है कि एक तरफ पुलिस पीडीपी के लोगों को कठुआ बिलावर जाने से रोक रही है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के बीजेपी वाले तो सुबह शाम वहां जा रहे हैं, उन्हें किसी ने नहीं रोका. नेता ने सवाल किया कि जब हमे रोका जा रहा है तो फिर बीजेपी के लोगों को क्यों जाने दिया जा रहा है.पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की नेता इल्तिजा मुफ्ती ने कहा कि आद सोमवार (10 मार्च) को अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ कठुआ बिलावर जाना चाहती थीं, लेकिन पुलिस उनको रोक लिया. उन्होंने कहा कि तीनों युवकों की मौत के बाद वो उनके परिवार वालों से मिलकर शोक व्यक्त करना चाहती थीं लेकिन पुलिस ने उन्हें जाने नहीं दिया.
मुफ्ती ने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा-कि एक तरफ पुलिस पीडीपी के लोगों को कठुआ बिलावर जाने से रोक रही है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के बीजेपी वाले तो सुबह शाम वहां जा रहे हैं, उन्हें किसी ने नहीं रोका. नेता ने सवाल किया कि जब हमे रोका जा रहा है तो फिर बीजेपी के लोगों को क्यों जाने दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सिर्फ पीडीपी के साथ ही ऐसा क्यों किया जा रहा.
कठुआ के हालात चिंताजनक
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कठुआ जैसे बॉर्डर एरिया में हालात ठीक नहीं हैं और सरकार एकतरफा काम कर रही है. उन्होंने कहा कि स्थिति चिंता का विषय है. अब यहां पर जैसे लगता है कि कम्युनल टेंशन हो रहा है. उन्होंने कहा कि जब कोई भी हादसा या इंसिडेंट होता है एक ही कम्युनिटी के लोगों को टारगेट किया जाता है. उन्होंने कहा कि कठुआ में जो हालत खराब हुए हैं इन हालातों की किसकी जिम्मेदारी है.