“UP के सीएम ने BJP में राजनीतिक भविष्य पर कहा- ‘मैं सिर्फ एक योगी हूं'”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी में अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि राजनीति में उनकी भूमिका जनसेवा के लिए समर्पित योगी की है. इंडिया टुडे के कार्यक्रम में जब सीएम योगी से पूछा गया कि क्या आप बीजेपी के राजनीतिक वारिस के तौर पर अपने आप को देखते हैं? इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा, मैं कोई वारिस नहीं हूं. मैं सिर्फ एक योगी हूं और योगी के रूप में ही काम करना चाहता हूं.

सीएम योगी ने आगे कहा, भारत माता के सेवक के रूप में जनता की जिम्मेदारी मुझे दी गई है. उसी के रूप में अपना काम कर रहा है. इस दौरान उन्होंने गोरखपुर जाने की इच्छा व्यक्त की. उन्होंने कहा कि मुझे अच्छा लगेगा कि कार्य करते-करते मुझे गोरखपुर की तरफ जाने का अवसर मिले तो मैं कम से कम अपने योगी धर्म को आगे बढ़ा पाऊंगा. इसके बाद जब उनसे ये पूछा गया कि गोरखपुर जाना है या दिल्ली आना है…इस पर सीएम योगी ने कहा कि मैं गोरखपुर जाने के लिए ज्यादा उत्सुक हूं.

इसके बाद आदित्यनाथ ने धर्म के व्यापक महत्व को समझाया. उन्होंने कहा कि संन्यास को अक्सर दुनिया को त्यागने और व्यक्तिगत आध्यात्मिक उत्थान की दिशा में काम करने के रूप में माना जाता है लेकिन मुझे लगता है कि यह धर्म का मार्ग नहीं है. सच्चा धर्म दो चीजों को प्रेरित करता है: एक भौतिक प्रगति और सार्वजनिक कल्याण और दूसरा, परम आध्यात्मिक पूर्ति या मोक्ष.

गौतम बुद्ध और आदि शंकराचार्य का किया जिक्र
इस दौरान उन्होंने गौतम बुद्ध और आदि शंकराचार्य का जिक्र किया. सीएम योगी ने कहा कि इन दोनों ने अपना जीवन समाज कल्याण और भारत की आध्यात्मिक और दार्शनिक परंपराओं को मजबूत करने के लिए समर्पित कर दिया. ज्ञान प्राप्ति के बाद भगवान बुद्ध ने मानवता के लाभ के लिए अपने ज्ञान का प्रसार करने में 36 साल बिताए. आदि शंकराचार्य ने चार पीठों की स्थापना के लिए पूरे भारत की यात्रा की और राजाओं और शासकों को स्थापित करने के लिए प्रेरित किया.

सीएम योगी ने विपक्षी दलों पर साधा निशाना
विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि अगर इन लोगों ने कभी भारत की विरासत के प्रतीकों को सही मायने में समझने की कोशिश की होती तो मेरा मानना ​​है कि उनके दिमाग में कभी भी ऐसा कचरा नहीं भरा होता. उन्होंने कहा कि वही लोग जो बार-बार हिंदुओं को सांप्रदायिक करार देते हैं और भारत की परंपराओं को बदनाम करने और उनका खंडन करने का प्रयास करते हैं.

अब वामपंथी भी ले रहे स्वामी विवेकानंद का नाम
सीएम योगी ने कहा कि हम सभी को भारत की विरासत पर गर्व होना चाहिए. हर भारतीय नागरिक को इस पर गर्व होना चाहिए. अब मैं देख रहा हूं कि कई वामपंथी भी स्वामी विवेकानंद का नाम ले रहे हैं. मैं उनसे वही कहना चाहूंगा जो स्वामी विवेकानंद ने एक बार कहा था, ‘गर्व से कहो कि हम हिंदू हैं’. इसलिए उन्हें भी गर्व से कहना चाहिए और आत्मविश्वास के साथ कहना चाहिए और हर भारतीय को यह कहना चाहिए. यह बेहतर होगा.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button