गजेंद्र सिंह शेखावत की पाकिस्तान को चेतावनी: ‘नया भारत घर में घुसकर मारेगा’

INDIA: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए पाकिस्तान को चेतावनी दी है। जोधपुर में मीडियाकर्मियों से बातचीत में उन्होंने कहा, “भारत अपने हितों की रक्षा करने में सक्षम, समर्थ, सशक्त और स्वतंत्र है। आज भारत नव भारत है। नव भारत पाकिस्तान को घर में घुसकर मारेगा।”

शेखावत ने यह भी याद दिलाया कि जब भारत ने उरी और पुलवामा हमलों के बाद सर्जिकल स्ट्राइक की थी, तब पाकिस्तान की गौरी और गजनवी मिसाइलें म्यूजियम में धरी की धरी रह गई थीं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में भय होना भी चाहिए, जैसा कि गोस्वामी तुलसीदास जी ने रामचरितमानस में लिखा है, “भय बिनु हो प्रीत…”

केंद्रीय मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि पहलगाम आतंकी हमले का माकूल जवाब दिया जाएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात का इजहार भी किया है। उन्होंने कहा कि दुनिया के देश, जिन्होंने आतंकवाद का दर्द और दंश झेला है, इस समय भारत के साथ खड़े हैं।शेखावत ने यह भी कहा कि पूरा विश्व इस बात को स्वीकार कर रहा है कि आतंकवाद की जड़ें पाकिस्तान में पालित, पोषित और सिंचित हो रही हैं। अमेरिका ही नहीं, दुनिया के सभी देश पूरी ताकत के साथ भारत के साथ खड़े हैं।

जाति जनगणना और महिला आरक्षण

जाति जनगणना और महिला आरक्षण के सवाल पर शेखावत ने कहा कि आजादी के बाद जिस तरह से देश में परिवर्तन हुआ, उस पर निश्चित रूप से नए सिरे से समीक्षा करने की आवश्यकता थी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जातिगत जनगणना कराने का ऐतिहासिक निर्णय लेने के लिए बधाई दी और कहा कि यह गरीब के हित में कल्याणकारी साबित होगा।

आतंकवादियों को चेतावनी

इससे पहले, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी आतंकवादियों को चेतावनी दी थी कि अगर वे भारत में शांति भंग करने की कोशिश करेंगे, तो उन्हें पाकिस्तान में घुसकर मारा जाएगा। उन्होंने कहा था कि भारत इतना शक्तिशाली है कि पाकिस्तान भी यह समझने लगा है।गजेंद्र सिंह शेखावत और राजनाथ सिंह की यह चेतावनियां यह दर्शाती हैं कि भारत आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है और किसी भी कायराना हरकत का माकूल जवाब देगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button