Bahraich News : करंट की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत..

हरचंदा गांव में मकान की पेंटिंग कर रहे दो मजदूर शनिवार को हाईटेंशन लाइन के चपेट में आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक गोंडा के कटरा व दूसरा उसी गांव का निवासी है। घटना की जानकारी पर पुलिस ने माैके पर पहुंचकर जांच की और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Bahraich News : हरचंदा गांव में मकान की पेंटिंग कर रहे दो मजदूर शनिवार को हाईटेंशन लाइन के चपेट में आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक गोंडा के कटरा व दूसरा उसी गांव का निवासी है। घटना की जानकारी पर पुलिस ने माैके पर पहुंचकर जांच की और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

गोंडा जिले के कटरा थाना क्षेत्र के ग्राम बरवटपुर निवासी बाबू पुत्र हसन हाफिज व हरचंदा गांव निवासी अफजाल पुत्र सल्लर गांव के ही सज्जन के मकान पर काम कर रहे थे। दोनों पेंटर हैं। इसलिए ईद से पहले काम खत्म करने के लिए प्रयासरत थे। शनिवार दोपहर को वह लोहे की सीढ़ी लेकर छत पर पेंट करने जा रहे थे। इसी बीच सीढ़ी घर के बगल से जा रहे हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। इससे दोनों करंट की चपेट में आ गए। जब तक वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते दोनों लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद वहां मौजूद लोग दोनों को सीएचसी मुस्तफाबाद ले गए। वहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना परिवार के लोगों को दी गई है। हादसे की जानकारी मिलने पर प्रभारी निरीक्षक रमेश रावत, उप निरीक्षक अनिरुद्ध यादव सीएचसी पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

काफी दिनों से कर रहे थे काम
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया की दोनों मजदूर कई दिनों से इस घर में काम कर रहे थे। कई बार छत पर आना-जाना होता था। दोनों को बिजली के तार की जानकारी थी, लेकिन थोड़ी सी लापरवाही में दो लोगों की जान चली गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button