आज पीएम मोदी की सुरक्षा होगी महिलाओं के हाथों में, पहली बार होगा ऐसा..

पूरी दुनिया में आज 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है, इसी मौके पर भारत में भी एक ऐतिहासिक काम किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर रहेंगे. पीएम के इस दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा महिलाओं के हाथों में रहेगी. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएम मोदी गुजरात के नवसारी जिले में महिला दिवस के कार्यक्रम पर एक मेगा इवेंट को संबोधित करेंगे. इस मौके पर नारी शक्ति की एक अनोखी मिसाल दिखाई देगी, पीएम की सुरक्षा के लिए महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

पूरी दुनिया में आज 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है, इसी मौके पर भारत में भी एक ऐतिहासिक काम किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर रहेंगे. पीएम के इस दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा महिलाओं के हाथों में रहेगी. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएम मोदी गुजरात के नवसारी जिले में महिला दिवस के कार्यक्रम पर एक मेगा इवेंट को संबोधित करेंगे. इस मौके पर नारी शक्ति की एक अनोखी मिसाल दिखाई देगी, पीएम की सुरक्षा के लिए महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने नारी शक्ति को लेकर महिलाओं को शुभकामनाएं दी. पीएम ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर कहा, #WomensDay पर हम नारी शक्ति को नमन करते हैं! हमारी सरकार ने हमेशा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम किया है, जो हमारी योजनाओं और कार्यक्रमों में झलकता है. आज, जैसा कि वादा किया गया था, मेरी सोशल मीडिया संपत्तियों पर उन महिलाओं का कब्जा होगा जो विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रही हैं!

महिलाओं के हाथ में होगी पीएम की सुरक्षा
गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने गुरुवार को कहा, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर गुजरात पुलिस एक अनोखी पहल कर रही है. भारत के इतिहास में पहली बार, सिर्फ महिला पुलिस पीएम के कार्यक्रम की पूरी सुरक्षा व्यवस्था संभालेगी – नवसारी के वानसी बोरसी गांव में हेलीपैड पर उनके आगमन से लेकर कार्यक्रम स्थल तक महिलाओं के हाथ में ही पीएम की सुरक्षा होगी.

मंत्री ने बताया कि महिला पुलिसकर्मियों में आईपीएस अधिकारी और कांस्टेबल शामिल होंगी. प्रधानमंत्री शुक्रवार और शनिवार को गुजरात और केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली की दो दिवसीय यात्रा पर होंगे, इस दौरान वो 8 मार्च को वानसी बोरसी गांव में ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे.

कितनी महिलाएं होंगी तैनात?
मंत्री ने कहा, 2,100 से अधिक कांस्टेबल, 187 सब-इंस्पेक्टर, 61 पुलिस इंस्पेक्टर, 16 पुलिस उपाधीक्षक, 5 एसपी, एक पुलिस महानिरीक्षक और एक अतिरिक्त डीजीपी रैंक के अधिकारी सहित सभी महिला पुलिसकर्मी सुरक्षा संभालेंगी. मंत्री ने साथ ही कहा, वरिष्ठ महिला आईपीएस अधिकारी और गृह सचिव निपुणा तोरावणे सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगी. गुजरात में उठाया गया यह कदम न सिर्फ नेशनल बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर लोगों को नारी शक्ति को लेकर बड़ा संदेश देगा. मंत्री ने कहा, यह कदम बताएगा कि गुजरात को सुरक्षित राज्य बनाने में महिलाएं कितनी अहम भूमिका निभा रही हैं.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button