
Pilibhit News : शुक्रवार को शाहजहांपुर मार्ग पर अहिरपुरा मोड़ के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी छात्र बोर्ड परीक्षा देकर लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद कार सड़क किनारे खाईं में गिर गई। पुलिस के अनुसार, तीनों छात्र बोर्ड परीक्षा देकर घर लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते ही आसपास के लोग और अन्य राहगीरों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया और घायल छात्रों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
हादसे के बाद कार सड़क किनारे खाईं में जा गिरी, जिससे कार चालक को भी गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया और कार को खाई से बाहर निकाला। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कार चालक की लापरवाही या तेज रफ्तारी के कारण यह हादसा हुआ हो सकता है, लेकिन जांच के बाद ही स्पष्ट जानकारी सामने आएगी।
केकेएस विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य प्रेमपाल गंगवार ने बताया कि उनके कॉलेज के तीन छात्र शुक्रवार को सुबह की पाली में जीडीएसके इंटर कॉलेज बोर्ड परीक्षा केंद्र सफौरा पर हाईस्कूल की परीक्षा देकर एक बाइक से घर लौट रहे थे। इन छात्रों में कोतवाली क्षेत्र के गांव मलकपुर निवासी हिमांशु कुमार, थाना बरखेड़ा क्षेत्र के गांव पुरैना निवासी अमित कुमार और हाथरस निवासी जितेंद्र कुमार शामिल हैं।बाइक हिमांशु कुमार चल रहा था। तीनों छात्रों की उम्र 15-15 वर्ष है। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सूचना पर दो छात्रों के परिजन अस्पताल पहुंच गए। हाथरस के घायल छात्र ललित के घर वालों को भी फोन पर सूचना दी गई है। कोतवाल संजीव शुक्ला ने बताया कि तहरीर मिलते ही रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी।