
Mahila Samridhi Yojana: 2500 रुपये का इंतजार कर रहीं दिल्ली की महिलाओं को तगड़ा झटका लगा है. आज किसी भी महिला के अकाउंट में 2500 रुपये क्रेडिट होने का मैसेज नहीं आएगा. जानकारी के मुताबिक, शुरुआत में बीपीएल कार्ड धारकों को ही महिला सम्मान योजना का लाभ मिलेगा. आज किसी भी महिला के खाते में पैसे नहीं आएंगे.
इस योजना की पहली शर्त ये है कि जिन बीपीएल कार्ड धारक महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा वह दूसरी कोई और सरकारी योजना का लाभ नहीं ले रही होंगी. जिन महिलाओं को यह लाभ मिलेगा उनकी उम्र 21 साल से 60 साल के बीच में होनी चाहिए. इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा. दिल्ली में गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) कार्ड के लिए पात्र होने के लिए एक परिवार की वार्षिक आय सीमा 1,00,000 रुपये है.
दिल्ली में BPL कार्ड के लिए पात्रता मानदंड
आवेदक को आवेदन करने से पहले कम से कम पांच साल तक दिल्ली का निवासी होना चाहिए.
आवेदक के पास आधार नंबर होना चाहिए.
आवेदक के पास दिल्ली में एक एकल संचालित बैंक खाता होना चाहिए जो उनके आधार नंबर से जुड़ा हों
अन्य दस्तावेज जो आवश्यक हो सकते हैं —
3 लाख रुपये प्रति वर्ष तक की आय के लिए क्षेत्र के एसडीएम या राजस्व विभाग के किसी अन्य अधिकृत अधिकारी से आय प्रमाण पत्र।
1 लाख रुपये प्रति वर्ष से कम आय के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्ड
महिलाएं 2500 रुपये का इंतजार कर रही हैं- आतिशी
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष आतिशी ने दिल्ली की सभी महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि आज दिल्ली की सभी महिलाएं अपने फोन को ताक कर इंतजार कर रही हैं कि ₹2500 बैंक में जमा होने का मैसेज उनके फोन पर कब आएगा. दरअसल, दिल्ली की महिलाओं को इस दिन का बेसब्री से इंतजार था क्योंकि आज उनके खाते में 2500 रुपये आने वाले थे. मगर अब यह साफ हो गया है कि आज उनके 2500 रुपये क्रेडिट नहीं होंगे.
11 बजे दिल्ली कैबिनेट की बैठक
सुबह 11 बजे दिल्ली कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें महिला सम्मान योजना के ऐलान पर चर्चा की जाएगी. इस बैठक की अध्यक्षता दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता करेंगी. इस योजना को लेकर गाइडलाइन भी जारी किया जाएगा. आज से इसका रजिस्ट्रेशन शुरू होगा और पात्र लाभार्थियों की सूची तैयार की जाएगी.