
गांव नगला बादशाह निवासी सीमा की 17 मार्च की रात घर पर काम करते हुए परिजन के साथ कुछ कहासुनी हो गई थी। बताते हैं कि इसी से क्षुब्ध होकर रात करीब साढ़े दस बजे वह घर से निकल गई। गांव नगला बादशाह में 17 मार्च की रात एक युवती की अपने परिजन से कुछ कहासुनी हुई। इसके बाद युवती घर से निकल गई। सुबह सतरापुर-नगला बादशाह मार्ग पर बाग में उसका शव पेड़ से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलित कराए। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
गांव नगला बादशाह निवासी सीमा (18) पुत्री जैनुउद्दीन की 17 मार्च की रात घर पर काम करते हुए परिजन के साथ कुछ कहासुनी हो गई थी। बताते हैं कि इसी से क्षुब्ध होकर रात करीब साढ़े दस बजे वह घर से निकल गई। अचानक घर में कहीं नजर नहीं आने पर परिजन ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन रात में पता नहीं चला।
18 मार्च की सुबह करीब सात बजे खेतों की ओर जा रहे ग्रामीणों ने सतरापुर-नगला बादशाह मार्ग स्थित एक बाग में सीमा शव एक पेड़ पर लटके देखा। इस पर परिजन को खबर दी। सूचना पर परिजन सहित पुलिस मौके पर पहुंच गई। वह चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थी। गांव नगला बादशाह में एक युवती के आत्महत्या करने की सूचना 18 मार्च की सुबह मिली थी। पुलिस ने मौके पर जांच की है। फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच और कार्रवाई की जाएगी।