
दिल्ली सरकार ने ₹2500 की सहायता राशि को लेकर मानक तय कर दिए हैं। इस योजना के तहत, पात्र व्यक्तियों को ₹2500 की राशि मिल सकती है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए कुछ दस्तावेज की आवश्यकता होगी। दिल्ली सरकार ने यह कदम नागरिकों को सहायता प्रदान करने के लिए उठाया है, विशेषकर उन लोगों के लिए जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं।महिलाओं को 2500 रुपये देने की दिल्ली सरकार की योजना का फायदा अभी बीपीएल परिवारों को ही मिलेगा। वहीं वह कामकाजी महिलाएं भी इसकी पात्र होंगी, जो इनकम टैक्स नहीं देती हैं। इसके अलावा दूसरी किसी सरकारी योजना का लाभ न लेने वाली महिलाएं भी योजना के दायरे में आएंगी।
योजना के मानक तैयार
अधिकारियों ने बताया कि भाजपा सरकार की महिला समृद्धि योजना के मानक तैयार हैं। महिला दिवस पर इसकी शुरुआत हो सकती है। पहचान आसान होने से योजना की शुरुआत बीपीएल कार्ड धारक परिवारों की महिलाओं से होगी। बाद में इसका विस्तार किया जाएगा। योजना पूरी तरह लागू होने पर करीब 20 लाख महिलाओं को इसका फायदा होगा। अधिकारी बताते हैं कि अभी आवेदन प्रक्रिया का तरीका पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। जल्द ही इसका प्रारूप भी तैयार कर लिया जाएगा।
ऐसे करवाया जा सकता है पंजीकरण
अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली सरकार की मौजूदा कई योजनाओं की अपनी बनी-बनाई प्रक्रिया है। इसके लिए सरकार का ई-डिस्ट्रिक पोर्टल काम कर रहा है। आवेदक इस पर अपना यूजर आईडी बनाकर प्रक्रिया की शुरुआत कर सकते हैं। यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग-इन करते ही दिल्ली सरकार के सभी विभागों की योजनाओं और सेवाओं के लिए आवेदन का विकल्प खुल जाता है। महिला समृद्धि योजना के लिए सरकार ने इस विकल्प को ज्यादा कारगर माना है। संभव है कि इस तरीके से इस योजना के लिए भी पंजीकरण करवाया जाए।
ई-डिस्ट्रिक पोर्टल का इस तरह होगा इस्तेमाल
इसके लिए आपको सबसे पहले https://edistrict.delhigovt.nic.in/ पर जाना होता है।
अगर आप नए यूजर हैं तो पोर्टल के सिटिजन कार्नर में न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
आपको डॉक्यूमेंट टाइप में आधार कार्ड चुनना होगा।
नीचे आधार नंबर और कंसेंट पर टिक कर आगे बढ़ सकते हैं।
महिला समृद्धि योजना का फार्म अपलोड हो जाने पर आप ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे।
पोर्टल पर मिलती है सरकार की सभी योजनाओं का फायदा
दिल्ली सरकार की सभी योजनाओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण इसी पोर्टल पर होता है। इसमें ड्राइविंग लाइसेंस समेत किसी तरह का बदलाव, शादी का सर्टिफिकेट बनवाना, जाति प्रमाण पत्र समेत दूसरी सरकारी सेवाओं के दस्तावेज बनवाए जा सकते हैं।