Lucknow News: होली के दिन कितने बजे पढ़ी जाए जुमे की नमाज,जानें विस्तार से…

होली के दिन इस बार जुमे की नमाज दोपहर दो बजे पढ़ी जाएगी। यह बदलाव भारत में मौजूदा समय और प्रार्थनाओं के समय को ध्यान में रखते हुए किया गया है। दरअसल, होली का पर्व और जुमे की नमाज दोनों एक ही दिन पड़ने की स्थिति में यह समय तय किया गया है, ताकि नमाज पढ़ने और होली के उत्सव में कोई बाधा न आए।होली का त्यौहार भारत में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, जिसमें लोग रंग, पानी और संगीत के साथ अपनी खुशियों का जश्न मनाते हैं।जुमे की नमाज मुस्लिम समुदाय के लिए महत्वपूर्ण होती है और इसे हर शुक्रवार को अदा करना होता है।चूंकि होली का पर्व और जुमे की नमाज का समय एक ही दिन पड़ रहा है, इसलिए दो बजे का समय निर्धारित किया गया है, ताकि दोनों का आयोजन सही समय पर हो सके और किसी भी धर्म के अनुयायियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

Lucknow News : होली के दिन इस बार जुमे की नमाज दोपहर दो बजे पढ़ी जाएगी। यह बदलाव भारत में मौजूदा समय और प्रार्थनाओं के समय को ध्यान में रखते हुए किया गया है। दरअसल, होली का पर्व और जुमे की नमाज दोनों एक ही दिन पड़ने की स्थिति में यह समय तय किया गया है, ताकि नमाज पढ़ने और होली के उत्सव में कोई बाधा न आए।होली का त्यौहार भारत में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, जिसमें लोग रंग, पानी और संगीत के साथ अपनी खुशियों का जश्न मनाते हैं।जुमे की नमाज मुस्लिम समुदाय के लिए महत्वपूर्ण होती है और इसे हर शुक्रवार को अदा करना होता है।चूंकि होली का पर्व और जुमे की नमाज का समय एक ही दिन पड़ रहा है, इसलिए दो बजे का समय निर्धारित किया गया है, ताकि दोनों का आयोजन सही समय पर हो सके और किसी भी धर्म के अनुयायियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

क्या होगा इसका प्रभाव?:

होलिका दहन और होली की पूजा के समय में कोई रुकावट नहीं आएगी, क्योंकि जुमे की नमाज का समय दोपहर में निर्धारित किया गया है।मुस्लिम समुदाय के लोग आराम से अपनी नमाज अदा कर सकेंगे और उसके बाद वे होली के पर्व का आनंद ले सकते हैं। यह कदम एक अच्छा उदाहरण है कि कैसे अलग-अलग धर्म और परंपराओं का सम्मान करते हुए समाज में सद्भाव और सामंजस्य बनाए रखा जा सकता है।

इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया के चेयरमैन एवं ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने सभी मस्जिद कमेटियों से रमजान के दूसरे जुमे की नमाज का वक्त बढ़ाकर दोपहर दो बजे करने की अपील की है। 14 मार्च को होली और रमजान का दूसरा जुमा है। इसे ध्यान में रखते हुए मौलाना ने ईदगाह स्थित जामा मस्जिद में जुमे की नमाज का समय दोपहर 12:45 बजे से बढ़ाकर 02 बजे करने का एलान किया।

जुमे की नमाज की एडवाइजरी जारी करते हुए मौलाना ने कहा कि जुमे की नमाज मुसलमानों की अहम जमात है। होली में दोपहर करीब एक बजे तक रंग खेला जाता है। उन्होंने कहा कि जिन मस्जिदों में जुमे की नमाज 12:30 से एक बजे के बीच होती है, वहां पर नमाज का वक्त दोपहर दो बजे का कर लें। ये भी कहा कि मुसलमान जुमे की नमाज पढ़ने दूर की मस्जिद में न जाएं। अपने मोहल्ले की मस्जिद में ही नमाज अदा करें। उन्होंने उम्मीद का इजहार किया कि इस पहल से हमारी गंगा जमुनी सभ्यता, राष्ट्रीय एकता, आपसी भाईचारा को बढ़ावा हासिल होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button