
Hathars News: बायोपैक्स पॉलीथिन प्लांट में लगी भीषण आग के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया। यह हादसा पॉलीथिन प्लांट में हुए अग्नि कांड के कारण हुआ, जिसमें पूरी फैक्ट्री में भारी तबाही मच गई।आग इतनी भीषण थी कि पूरे प्लांट में धुंआ और आग के लपटें फैल गईं, जिससे कामकाजी कर्मचारियों को जान बचाने के लिए जल्द से जल्द बाहर निकलने का प्रयास करना पड़ा।एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरे व्यक्ति का शरीर गंभीर रूप से जल गया।झुलसे हुए व्यक्ति को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
आग लगने का कारण:
आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या पॉलीथिन निर्माण प्रक्रिया के दौरान लापरवाही से आग लगने की संभावना जताई जा रही है।घटनास्थल पर अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।आग लगने से प्लांट में भारी नुकसान हुआ है, लेकिन फिलहाल फैक्ट्री में मौजूद सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं।पुलिस और अग्निशमन विभाग द्वारा घटना की विस्तृत जांच की जा रही है, ताकि आग के कारणों का सही पता चल सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए उपयुक्त कदम उठाए जा सकें।फैक्ट्री मालिक और प्रबंधन को भी जांच के दायरे में लिया गया है कि क्या सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा था या नहीं। यह घटना एक सड़क दुर्घटना की तरह एक दुखद उदाहरण है, जिसमें मानवीय जीवन और सुरक्षा के लिए जिम्मेदारियों की महत्वपूर्ण भूमिका सामने आई है।
पहले प्लांट में तेज धमाका हुआ, इसके बाद प्लांट में भीषण आग लग गई। आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर दमकल पहुंच गई। किसी तरह आग पर काबू पाया गया।हाथरस के सादाबाद थाना अंतर्गत आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौधरी चरण सिंह तिराहे के निकट 6 मार्च की देर रात बायोपैक्स पॉलीथिन प्लांट में आग लग गई। आग लगने से 38 वर्षीय धर्मेन्द्र पुत्र निरंजन सिंह निवासी मीरपुर की जिंदा जलकर मौके पर ही मौत हो गई। प्लांट में अंदर गए प्रदीप पुत्र दिगम्बर सिंह निवासी मीरपुर झुलस गए। प्लांट के सामने एक हॉस्पिटल में काम करने वाला भूपेंद्र निवासी किसी तरह प्रदीप को प्लांट से बाहर ले आया।