MP में लिव-इन पार्टनर का बवाल: महिला ने बीच सड़क युवक को जमकर पीटा

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में कोतवाली चौराहे पर आज एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. यहां कुछ सालों से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक और युवती के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर जमकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद हाथापाई में तब्दील हो गया और सरेराह युवती ने युवक की जमकर पिटाई कर दी.

किसी तरह आसपास के लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाया गया और महिला और युवक को पड़कर थाने ले गई.

युवक को सरेराह जमकर पीटा
जानकारी के अनुसार मंगलवार को मनीषा वर्मा और मनोज रैकवार के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई देखते ही देखते यह बहस हाथापाई में तब्दील हो गई और युवती ने युवक को सरेराह जमकर पीटना शुरू कर दिया. जिसकी वजह से वहां पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. जिसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत करवाया और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

सड़क पर युवक की पिटाई
बता दें कि फरवरी में इंदौर में एक युवती ने बीच सड़क पर युवक की पिटाई कर दी थी, जिसका वीडियो सामने आया था. वीडियो में दिख रहा था कि युवती कभी युवक की कॉलर पकड़कर खींच रही है तो कभी उसका गला दबा रही है. जब कुछ लोग बीच-बचाव करने आए तो युवती ने उन्हें भी हटा दिया. यह घटना मधुमिलन चौराहे की थी.

टीआई संजू कामले ने बताया था कि पीड़िता और आरोपी मुकेश यादव पहले लिव-इन रिलेशनशिप में रह चुके हैं, लेकिन जब मुकेश ने युवती से शादी करने से इनकार कर दिया, तो उसने आजाद नगर थाने में उसके खिलाफ केस दर्ज करा दिया.

गुस्से में आकर पीटा
इस मामले में आरोपी को एक महीने तक जेल में रहना पड़ा था. जब मुकेश कोर्ट में पेशी पर आया, तो युवती ने उसे देखते ही गुस्से में आकर उसकी पिटाई कर दी. युवती का आरोप है कि युवक ने उसकी इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाई, जिसकी वजह से उसे लगातार अनजान कॉल्स आ रहे थे और वह काफी परेशान थी.

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button