
Bahraich News : जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल लोगों में इंटरमीडिएट के तीन छात्र भी शामिल हैं, जो हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इन सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।तीन इंटरमीडिएट छात्र भी घायलों में शामिल हैं, जो अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।दुर्भाग्यवश, हादसे के कारण उनकी बोर्ड परीक्षा छूट गई, जो उनके लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि यह परीक्षा उनके शैक्षिक भविष्य के लिए महत्वपूर्ण थी।
हादसों का कारण और स्थिति:
सड़क हादसों का कारण तेज रफ्तार और सड़क पर गड़बड़ी माना जा रहा है, हालांकि पुलिस और संबंधित अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।मृतक युवक की पहचान की जा रही है, और उसके परिवार वालों को सूचना दे दी गई है। घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है, और उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
समाज पर प्रभाव:
ये हादसे न केवल पीड़ितों के परिवारों के लिए, बल्कि समाज के लिए भी एक चेतावनी हैं कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन किया जाए और सड़क पर ज्यादा सतर्कता बरती जाए।खासकर छात्रों के लिए यह हादसा दुखद है, क्योंकि इस घटना के कारण उनकी कड़ी मेहनत और शिक्षा पर आधारित भविष्य में आंशिक रुकावट आ सकती है। यह घटना सड़क सुरक्षा के महत्व को फिर से उजागर करती है और इस प्रकार के हादसों से बचने के लिए सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बा निवासी सत्यदेव (18) मंगलवार को चचेरे भाई अजय प्रताप (37) के साथ अपने मामा के घर शादी में शामिल होने गोंडा जिले के मसौलिया जहांगिरवा गए थे। बृहस्पतिवार की शाम बाइक से वापस घर आ रहे थे। उनके साथ उनके मामा का लड़का हरिशंकर (20) भी बाइक पर सवार था। लखनऊ-गोंडा मार्ग पर जरवलरोड थाना क्षेत्र के भुलियापुर गांव के पास उनकी बाइक की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई।
हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तीनों को इलाज के लिए सीएचसी मुस्तफाबाद पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने हरिशंकर को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल अजय प्रताप को ट्राॅमा सेंटर लखनऊ व सत्यदेव को मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया। राहगीरों के मुताबिक चालक ने हेलमेट पहना था। वहीं, जरवलरोड थाना क्षेत्र के जरवल चीनी मिल मार्ग पर बाइक सवार हंसना धंवरिया निवासी सलाउद्दीन (22) को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल सलाउद्दीन को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती करवाया गया है।
घायल होने से इंटर की परीक्षा छूटी
कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के बड़ौली निवासी अब्दुल रहमान (18), मोहम्मद शहनवाज (19) व वारिस (22) बृहस्पतिवार को इंटर के भौतिक विज्ञान की परीक्षा देने नंदवल जा रहे थे। लखनऊ-कैसरगंज हाईवे पर जमालुद्दीनपुर के पास उनकी बाइक की तेज रफ्तार चार पहिया वाहन के साथ टक्कर हो गई। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए सीएचसी कैसरगंज पहुचाया, यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। हादसे के चलते तीनों की परीक्षा छूट गई। कोतवाल हरेंद्र मिश्रा ने बताया कि बोलेरो को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।
रोडवेज की दो बाइकों से टक्कर, चार घायल
फखरपुर। थाना क्षेत्र में लखनऊ-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर भिलोरा मोड़ चौराहे के पास बृहस्पतिवार की शाम तेज रफ्तार बाराबंकी डिपो की रोडवेज बस की दो बाइकों में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार बौंडी थाना क्षेत्र के सिरौली निवासी राजेंद्र प्रसाद, रानी पुरवा निवासी मजरुब मोहमद, फखरपुर थाना क्षेत्र के सेमरी निवासी रेहान अहमद व रजा खान गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया। यहां राजेंद्र प्रसाद व रेहान अहमद की हालत गंभीर देख उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी राजेश कुमार शुक्ला ने बताया की रोडवेज बस को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।