
आप विधायक आतिशी ने CM रेखा गुप्ता को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने ये चिट्ठी महिला सम्मान योजना के लिए लिखी है. आतिशी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने वादा किया था कि महिला दिवस पर दिल्ली की महिलाओं के खाते में 2500 आयेंगे. महिला दिवस में बस अब एक दिन बाकी हैं. मुझे उम्मीद है कल दिल्ली की महिलाओं के मोबाइल में 2500 रु उनके खाते में आने का मैसेज आ जाएगा.
रैली में प्रधानमंत्री ने किया था वादा
आतिशी ने पत्र में लिखा- कि 31 जनवरी 2025 को पीएम मोदी ने एक रैली के दौरान दिल्ली की माताओं और बहनों से वादा किया था कि भाजपा की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में उन्हें 2500 रुपए हर महीने दिए जाएंगे. इस योजना को पास किया जाएगा. यहां तक कि उन्होंने महिलाओं से ये भी कहा था कि वो अपने-अपने मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से जोड़ लें ताकि, जब भी उनके अकाउंट में 2500 रुपये ट्रांसफर किए जाएं तो इसकी सूचना उन्हें तुरंत ही मिल सके. महिलों को पैसे ट्रांसफर करने का दिन 8 मार्च यानी महिला दिवस बताया गया है, ऐसे में वो इसका बेसब्री से इंतजार भी कर रही हैं.
महिला दिवस में सिर्फ एक दिन बचा है
उन्होंने कहा कि भाजपा ने वादा किया था. अब सिर्फ एक दिन बचा है. सीएम रेखा जी दिल्ली की महिलाओं को उनका हक दिलाने के लिए जल्द से जल्द उनके खातों में 2500 रुपये की राशि को ट्रांसफर किया जाए. महिलाएं पूरे मन से सरकार की ओर देख रही हैं, ऐसे में उनकी उम्मीद टूटनी नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि कल तक हमारे दिल्ली की माताओं-बहनों के अकाउंट में 2500 रुपये मिलने के मैसेज जरूर आ जाएंगे.