मलिहाबाद में चौथी बार ट्रांसफार्मर का क्वाइल व तेल चोरी

एसीपी ने कहा एक घटना का हो चुका खुलासा अब दूसरा गैंग हुआ सक्रिय

मलिहाबाद,लखनऊ। मलिहाबाद थाना क्षेत्र में लगातार चोरों ने किसी घर को नहीं बिजली विभाग के ट्रांसफार्मरो को निशाना बनाते हुए उसका तेल और क्वाइल चोरी कर फरार हो रहे हैं। तीन घटनाओं के बाद चौथी घटना शुक्रवार देर रात चोरों ने मुजासा में कर दी है। अवर अभियंता ने मामले में प्रार्थना पत्र दिया है जिस पर एसीपी ने कहा कि मुकदमा पंजीकृत कर चोरों की तलाश की जा रही है।

मलिहाबाद थाना क्षेत्र में इन दिनों चोर ट्रांसफार्मर को अपना निशाना बना रहे हैं। बीते दिनों में अब तक मलिहाबाद थाना क्षेत्र में चोरों ने अलग-अलग स्थानों से ट्रांसफार्मर का क्वाइल और तेल चोरी कर चार घटनाएं घटित की हैं। मलिहाबाद के अवर अभियंता त्रिभुवन सिंह ने मलिहाबाद थाने में प्रार्थना पत्र देकर चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। इस संबंध में जब थाना अध्यक्ष मलिहाबाद से संपर्क करने के लिए फोन किया गया तो उनका सरकारी नंबर बंद था। वहीं उसके बाद आईपीएस एसीपी मलिहाबाद अमोल मुरकुट से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। वहीं उनसे जब इससे पूर्व ट्रांसफार्मर में चोरी की घटनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गल्ला मंडी में ट्रांसफार्मर में हुई चोरी के आरोपी को काकोरी से जेल भेज दिया गया था यह दूसरा गैंग सक्रिय हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर सही चोर जेल गया होता तो ट्रांसफार्मर में हो रही चोरियां रुक जाती। ट्रांसफार्मर में तेल और क्वाइल चोरी की वजह से क्षेत्र की जनता को बिजली की समस्या से जूझना पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button