Aamir Khan का धमाकेदार कमबैक! 7 दिन बाद 12-13 फिल्मों के साथ थिएटर में करेंगे सुपरस्टार वापसी!

Aamir Khan के कमबैक का हर किसी को इंतजार है. साल 2022 के बाद से आमिर को बड़े पर्दे पर नहीं देखा गया है. उनकी पिछली फिल्म लाल सिंह चड्ढा बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी. इस फिल्म के फ्लॉप होने से सुपरस्टार काफी निराश हो गए थे. हालांकि अब आमिर ने अपने कमबैक की तैयारी शुरू कर दी है. अब तक ये माना जा रहा था कि फिल्म सितारे जमीन पर से वापसी करेंगे, लेकिन अब ऐसा नहीं है. सिर्फ 7 दिन बाद आमिर खान अपनी 5-5 फिल्मों के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रहे हैं. आमिर की 12 से 13 फिल्में फिर से थिएटर में री-रिलीज होने जा रही हैं. इस लिस्ट में 750 करोड़ी फिल्म का नाम भी शामिल है.

Aamir Khan के कमबैक का हर किसी को इंतजार है. साल 2022 के बाद से आमिर को बड़े पर्दे पर नहीं देखा गया है. उनकी पिछली फिल्म लाल सिंह चड्ढा बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी. इस फिल्म के फ्लॉप होने से सुपरस्टार काफी निराश हो गए थे. हालांकि अब आमिर ने अपने कमबैक की तैयारी शुरू कर दी है. अब तक ये माना जा रहा था कि फिल्म सितारे जमीन पर से वापसी करेंगे, लेकिन अब ऐसा नहीं है. सिर्फ 7 दिन बाद आमिर खान अपनी 5-5 फिल्मों के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रहे हैं. आमिर की 12 से 13 फिल्में फिर से थिएटर में री-रिलीज होने जा रही हैं. इस लिस्ट में 750 करोड़ी फिल्म का नाम भी शामिल है.

मार्च के महीने को मजेदार बनाने के लिए पीवीआर आईनॉक्स ने एक मास्टर प्लान बनाया है. आमिर खान के 60वें जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए ये प्लान तैयार किया गया है. इस महीने जहां सलमान खान की सिकंदर, द डिप्लोमैट, मिकी 17, स्नो व्हाइट, किंगस्टोन, द डे द अर्थ ब्लू अप और किंग्स्टन जैसी नई फिल्में रिलीज होने वाली हैं. वहीं भारत की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन ने आमिर की 12 से 13 फिल्मों को फिर से रिलीज करने की प्लानिंग की है.

आमिर खान के जन्मदिन पर फैन्स को तोहफा
पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर संजीव कुमार बिजली ने बॉलीवुड हंगामा को इस बात की जानकारी दी है. संजीव कुमार बिजली का कहना है कि इस महिला दिवस पर, हम क्वीन, फ़ैशन और हाइवे को फिर से रिलीज़ कर रहे हैं. इस महीने कई फ़िल्में फिर से रिलीज़ हो रही हैं जैसे लुटेरा, शादी में ज़रूर आना, लम्हे, द कराटे किड (1984), हाफ़ गर्लफ्रेंड, कर्ज़ और घातक. हमारे पास पूरा आमिर खान फ़िल्म फ़ेस्टिवल भी है. उनकी 12 या 13 फ़िल्में फिर से बड़े पर्दे पर दिखाई जाएंगीं.

लगान, तारे ज़मीन पर, रंग दे बसंती फिर होंगी रिलीज
पीवीआर आईनॉक्स के प्रेस बयान के अनुसार, आमिर खान की कुछ फ़िल्में जो उनके जन्मदिन पर फिर से रिलीज़ होंगी. इनमें लगान, तारे ज़मीन पर, रंग दे बसंती, दिल चाहता है और पीके जैसी फिल्मों का नाम शामिल है. यानी आमिर खान का 60वां जन्मदिन फैन्स के लिए काफी यादगार होने वाला है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button