कारगिल युद्ध के दौरान PoK क्यों नहीं लिया गया? CM उमर अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार पर किया हमला..

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया है. जम्मू कश्मीर विधानसभा में बोलते हुए उमर अब्दुल्ला ने पीओके को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीओके को वापस लाने की बात करते हैं, तो पीओके को वापस लाने से किसने रोका है? उन्होंने कहा कि अभी विपक्ष के नेता ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद के लिए यहां पर जिम्मेदार है तो हम पाकिस्तान से बात नहीं करेंगे. अभी लोग कहा कि पाकिस्तान की बदौलत 370 है या फिर आतंकवाद की बदौलत. अगर आतंकवाद 370 की बदौलत है तो पाकिस्तान से बातचीत में आपको ऐतराज क्यों है? और अगर पाकिस्तान 370 के लिए कसूरवार है आतंकवाद को कसूरवार क्यों ठहरते हो? उन्होंने कहा कि जब पीओके का हिस्सा अब वापस लाएंगे तो चीन के पास जो हिस्सा है, वह भी वापस लाइए, किसने आपको रोका है?

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया है. जम्मू कश्मीर विधानसभा में बोलते हुए उमर अब्दुल्ला ने पीओके को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीओके को वापस लाने की बात करते हैं, तो पीओके को वापस लाने से किसने रोका है? उन्होंने कहा कि अभी विपक्ष के नेता ने कहा- कि पाकिस्तान आतंकवाद के लिए यहां पर जिम्मेदार है तो हम पाकिस्तान से बात नहीं करेंगे. अभी लोग कहा कि पाकिस्तान की बदौलत 370 है या फिर आतंकवाद की बदौलत. अगर आतंकवाद 370 की बदौलत है तो पाकिस्तान से बातचीत में आपको ऐतराज क्यों है? और अगर पाकिस्तान 370 के लिए कसूरवार है आतंकवाद को कसूरवार क्यों ठहरते हो? उन्होंने कहा कि जब पीओके का हिस्सा अब वापस लाएंगे तो चीन के पास जो हिस्सा है, वह भी वापस लाइए, किसने आपको रोका है?

उन्होंने कहा कि जिन इलाकों को हमने टेरर फ्री किया, उन इलाकों में एक बार फिर आतंकवाद बढ़ रहा है. कब हुआ जम्मू शहर में हमले, जब हम मंत्री थे. कब हुई रियासी में हमले, जब हम मंत्री थे. कब हुए यात्रियों पर हमले, जब हम मंत्री थे. अगर अकेले 370 ही जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ाने का जिम्मेदार था तो यह हमले क्यों हुए?

PoK वापस लाने से किसने रोका? उमर का सवाल
उन्होंने कहा- कि आप लोग कहते हैं कि 370 कभी नहीं आएगा. हम कहते हैं कि हम वापस लाएंगे. उम्मीद पर दुनिया कायम है.हम उसे उम्मीद पर हैं देखते हैं कौन सही निकलता है. महाराजा हरि सिंह ने हमें यह रियासत दी थी, लेकिन उसे रियासत का आपने क्या हाल कर दिया है?

उन्होंने कहा कि एक हिस्सा PoK का पाकिस्तान के पास है और आज विदेश मंत्री बोल रहे है कि हम वापस लाएंगे तो किसने रोका है? उन्होंने कहा कि जब नक्शा देखते हैं पाकिस्तान का एक हिस्सा कश्मीर का पाकिस्तान के पास है तो दूसरा हिस्सा चीन के पास है तो उसके बारे में बात क्यों नहीं करते? जब कारगिल में वॉर हुआ तो उसे वक्त वापस क्यों नहीं लाया?

उमर अब्दुल्ला ने 370 पर कही ये बात
उन्होंने कहा कि 370 के हवाले से यहा बात की गई. 370 से हमसे ज्यादा तो आप लोग बात कर रहे हो और आप बात ऐसे कर रहे हो जैसे आप पार्लियामेंट में बात करते हो. मैं आसपास की दीवारों में देख रहा था कहीं में पार्लियामेंट में तो नहीं पहुंच गया. आपने ऐसा कौन सा विकास का काम किया जो 370 हटाने से पहले नहीं हुआ था या ना होता? उन्होंने कहा कि पॉलिटिकल रिजर्वेशन का फायदा देने से कौन सा यहां पर फायदा हुआ? यहां चुनकर गुर्जर कम्युनिटी को कहा हम पर इशारा करके आप लोगों को ST का दर्जा मिला था, लेकिन इन लोगों ने आपको पॉलिटिकल रिजर्वेशन नहीं दी, लेकिन जब आपने दिया तो क्या फायदा दिया इन लोगों को.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button