Sitapur News: परिक्रमा मार्ग की जल्द कराएं मरम्मत…

जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने बुधवार को 84 कोसी परिक्रमा के सातवें पड़ाव मड़रुआ का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने परिक्रमा मार्ग की व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया। पड़ाव स्थल पर तैयारियों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी। सभी जरूरी व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

Sitapur News:  जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने बुधवार को 84 कोसी परिक्रमा के सातवें पड़ाव मड़रुआ का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने परिक्रमा मार्ग की व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया। पड़ाव स्थल पर तैयारियों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी। सभी जरूरी व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

पौराणिक 84 कोसी परिक्रमा के सातवें पड़ाव मड़रुआ पर अव्यवस्थाओं को लेकर पांच मार्च के अंक में परिक्रमा के सातवें पड़ाव की राह भी मुश्किल शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई थी। बुधवार को जिलाधिकारी मड़रुआ पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने गड्ढायुक्त परिक्रमा मार्ग पर तत्काल पैचिंग और मरम्मत का कार्य कराने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए। उन्होंने कहा-कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मार्ग को समतल व सुगम बनाया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी परिक्रमार्थियों को न होने पाए।

परिक्रमा मार्ग पर स्थित जीर्ण-शीर्ण पुलियों की शीघ्र मरम्मत कराने के निर्देश सिंचाई विभाग को दिए। जल जीवन मिशन के तहत जिन मार्गों को खोदा गया था और वह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, उन्हें तत्काल दुरुस्त कराने के लिए जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा- कि 84 कोसी परिक्रमा में लाखों श्रद्धालु शामिल हैं, इसलिए यह सुनिश्चित किया जाए कि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा- कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें।डीएम ने संबंधित अधिकारियों से परिक्रमा मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था, आपातकालीन सेवाओं, प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों और अन्य आवश्यक सुविधाओं के संबंध में भी जानकारी ली।

अनाधिकृत कब्जे हटाने के निर्देश

जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने मिश्रिख मेला मैदान का निरीक्षण किया। एसडीएम अनिल रस्तोगी को मेला मैदान से अनाधिकृत कब्जे हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विधिक प्रक्रिया के तहत मैदान खाली कराया जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि भविष्य में मैदान पर किसी का अनाधिकृत कब्जा न हो।

लगाए जाएं सांकेतिक बोर्ड
मिश्रिख तहसील में बुधवार को बैठक के दौरान जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने जर्जर बिजली के तारों और पोल पर प्लास्टिक की पन्नी लपेटे जाने और लटकते तारों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि परिक्रमा और मेले के दौरान कोई अप्रिय घटना घटती है तो इसकी जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी। उन्होंने परिक्रमा मार्ग पर आने और जाने वाले रास्तों पर सांकेतिक बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। परिक्रमा को भव्यता प्रदान करने के लिए मिश्रिख तहसील चौराहे पर स्वागत बोर्ड लगाने और लाइटिंग से सजावट करने के निर्देश नगर पालिका को दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button