“परिंदा भी नहीं मार पाएगा!” Avengers Doomsday के लीक से बचने के लिए मेकर्स ने बनाया सख्त प्लान

Marvels की आने वाली फिल्म Avengers Doomsday काफी सुर्खियों में है. कहा जा रहा है कि ये फिल्म Avengers सीरीज की अब तक की सबसे दिलचस्प और बड़ी फिल्म होने वाली है, जो मार्वेल का खोया हुआ चार्म उन्हें वापस दिलाने की काबिलियत रखती है. बीते दिनों इस फिल्म से कुछ Concept Images Leak हो गईं थीं, जिसके बाद फिल्म को लेकर ना काफी बातें सामने आ गईं थीं. ऐसे में अब रूसो ब्रदर्स ने एक बड़ा फैसला ले लिया है.

Marvels की आने वाली फिल्म Avengers Doomsday काफी सुर्खियों में है. कहा जा रहा है कि ये फिल्म Avengers सीरीज की अब तक की सबसे दिलचस्प और बड़ी फिल्म होने वाली है, जो मार्वेल का खोया हुआ चार्म उन्हें वापस दिलाने की काबिलियत रखती है. बीते दिनों इस फिल्म से कुछ Concept Images Leak हो गईं थीं, जिसके बाद फिल्म को लेकर ना काफी बातें सामने आ गईं थीं. ऐसे में अब रूसो ब्रदर्स ने एक बड़ा फैसला ले लिया है.

Avengers Doomsday के मेकर्स ने हाल ही में लीक के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि ये लीक सही नहीं था, क्योंकि वो फिल्म के बारे में अभी सबकुछ काफी प्राइवेट रखना चाहते हैं. फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं ऐसे में उनकी कोशिश रहेगी कि अब से इस फिल्म को लेकर कोई भी बात या फिर पिक्चर लीक ना हो.

मई 2027 में होगी रिलीज
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म मई 2027 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ये फिल्म Avengers: Secret Wars की स्टोरीलाइन के साथ जुड़ेगी.हालांकि फिल्म को लेकर इंतजार लंबा है, लेकिन निर्देशक रुसो ब्रदर्स ने इसे लीक और स्पॉइलर से बचाने के लिए एक बड़ा कदम उठाने का तरीका खोज लिया है. फिल्म निर्माताओं ने कहा है कि न तो वो और न ही कोई और मार्वल फिल्म के सेट से फोटोज या फिर वीडियो शेयर करेगा.

लीक हुई पिक्चर में क्या था?
मार्वल के आर्टिस्ट मुश्क रिजवी ने आर्टस्टेशन पर एवेंजर्स: डूम्सडे से कॉन्सेप्ट आर्टवर्क को शेयर किया.लीक हुईं चार तस्वीरों में डॉक्टर स्ट्रेंज, विजन, स्टार-लॉर्ड, हल्क, शी-हल्क और रॉबर्ट के डॉक्टर डूम जैसे केरेक्टर्स नजर आ रहे हैं, जिसनें फैंस को काफी एक्साइट कर दिया है. हालांकि, ये इमेजिस अभी Concept Art हैं यानी कि सीन्स के पहले की ड्रॉइंग्स हैं जिनके बेसिस पर सीन्स को डिजाइन और क्राफ्ट किया जाएगा. MCU वैसे कई बार अपनी Concept Arts को बदल भी देता है ऐसे में ये बात तय नहीं है कि ये सीन्स ऐसे ही डिजाइन किए जाएं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button