बरसाना में होली खेलने जा रहे हैं? जानें पार्किंग की जानकारी और बंद रास्तों के बारे में..

दुनियाभर में मशहूर ब्रज की होली को लेकर तैयारियां शुरू तेज गई हैं. बरसाना में 7 मार्च यानी शुक्रवार को लड्डू मार होली का आयोजन होगा. वहीं, 8 मार्च को लठमार होली खेली जाएगी. इसके बाद 9 मार्च को नंदगांव में लठमार होली मनाई जाएगी. होली खेलने के लिए देश-विदेश से हजारों की संख्या में लोग आएंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी होली में शामिल हो सकते हैं. इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.

दुनियाभर में मशहूर ब्रज की होली को लेकर तैयारियां शुरू तेज गई हैं. बरसाना में 7 मार्च यानी शुक्रवार को लड्डू मार होली का आयोजन होगा. वहीं, 8 मार्च को लठमार होली खेली जाएगी. इसके बाद 9 मार्च को नंदगांव में लठमार होली मनाई जाएगी. होली खेलने के लिए देश-विदेश से हजारों की संख्या में लोग आएंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी होली में शामिल हो सकते हैं. इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.

बरसाना में भीड़ न हो और जाम की स्थिति न बने इसको लेकर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है. जो श्रद्धालु अपने वाहनों से बरसाना पहुंचेंगे उनके लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान आज से लागू हो जाएगा. इन सब सुविधाओं के लिए लगभग 56 पार्किंग बनाई गई हैं. साथ ही बरसाना में कहां-कहां ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन द्वारा दी गई.

कॉमर्शियल और भारी वाहनों पर प्रतिबंध
पुलिस के मुताबिक, छाता-बरसाना रोड (बरसाना चौराहा)- छाता से बरसाना की ओर जाने वाले कॉमर्शियल और भारी वाहनो को बरसाना चौराहा से कस्बा बरसाना की ओर जाने पर रोक लगाई गई है. नन्दगांव कोसी से बरसाना की ओर जाने वाले कॉमर्शियल और भारी वाहनों को बरसाना तिराहा से कस्बा बरसाना की ओर पूर्ण रूप से प्रतिबंध किया गया है. इसके अलावा गोवर्धन बरसाना रोड (नीम गांव तिराहा) कस्वा गोवर्धन से बरसाना की ओर जाने वाले वाहनो को नीम गांव तिराहा से कस्बा बरसाना की ओर प्रतिबंध किया गया है.

नगर निगम और रोडवेज बसों का भी डायवर्जन
पुलिस के मुताबिक, कस्बा बरसाना की ओर जाने वाली नगर निगम और रोडवेज बसे जुनसुटी पार्किंग तक जा सकेंगी और वहीं से वापस जाएंगी. राणा की प्याऊ से बरसाना की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों को प्रतिबंध किया गया है. गोवर्धन रोड नाला से बरसाना की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों पर भी रोक लगाई गई है. इनके अलावा राधा विहारी इंटर कॉलेज के सहारे नाला बैरियर से बरसाना की ओर, कामा रोड से बरसाना की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रिया कुण्ड पुल के पास सुदामा चौक से पीली कोठी की ओर पूर्णत प्रतिबन्धित रहेंगे.

गोवर्धन रोड पर सबसे ज्यादा पार्किंग
पुलिस प्रशासन ने इस व्यवस्था को सुचारु करने के लिए 56 पार्किंग बनाई हैं. इनमें गोवर्धन रोड पर श्रीजी टाउनशिप के आगे, हनीफ का खेत, कमई रोड भट्टा की खाली पडी जमीन, हाथिया चौराहा, पेठा वाले पंण्डित के प्लाट के बराबर वाला खेत, पहम फौजी के प्लाट के आमने सामने श्रीजी टाउनशिप नई कॉलोनी निर्माणाधीन के सामने, श्रीराधारानी के सामने, परम यादव का खेत, क्रेसर की जमीन पर, नगर पंचायत कूड़ाघर के सामने, नरेन्द्र सेठ की जमीन आमने सामने पार्किंग बनाई गई हैं.

यहां भी बनी हैं पार्किंग
गोवर्धन रोड पर ही हीरा ठाकुर टैन्ट हाउस के आमने सामने, पदम फौजी के प्लाट के आमने सामने, गुड्डू सेठ के सामने, जनसुटी वाले के खेत पर पार्किंग (रोडवेड के लिए), जनसुटी वाले के खेत के सामने, गुड्डू सेठ की कॉलोनी, नगर पंचायत की पार्किंग शामिल हैं. इनके अलावा करहला रोड पर पांच, छाता रोड पर 17,नन्दगांव रोड पर 8, कामा रोड पर 5, रुपनगर रोड पर 3, ढभाला रोड पर 3 और कस्बा बरसाना में तीन पार्किंग बनाई गई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button